आगामी स्मार्टफोन: Infinix Note 40 Pro+ 5G साल के अंत तक हो सकता है लॉन्च, लीक इमेज आई सामने

Infinix Note 40 Pro+ 5G साल के अंत तक हो सकता है लॉन्च, लीक इमेज आई सामने
  • रिटेल पैकेजिंग की एक लीक हुई इमेज सामने आई है
  • फोन ऑल-राउंड फास्टचार्ज 2.0 तकनीक से लैस होगा
  • स्मार्टफोन 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफिनिक्स (Infinix) अपनी नोट (40 Note 40) सीरीज को जल्द लॉन्च कर सकती है। इसको लेकर अब तक कई सारी जानकारी सामने आती रही हैं। वहीं हाल ही में Infinix Note 40 Pro+ 5G रिटेल बॉक्स की एक लीक इमेज सामने आई है। जिसके बाद कहा जा रहा है कि, Infinix Note 40 लाइनअप में एक और मॉडल शामिल किया जा सकता है। बता दें कि, इससे पहले इस लाइनअप में Note 40, Note 40 Pro 4G और Note 40 Pro 5G मॉडल होने की जानकारी सामने आ चुकी है।

ली​क रिपोर्ट की मानें तो, इनफिनिक्स नोट 40 प्रो+ 5जी स्मार्टफोन को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है। कितनी खास होगा ये फोन और लीक रिपोर्ट में क्या कुछ है खास, आइए जानते हैं...

Infinix Note 40 Pro+ 5G की लीक डिटेल्स

हाल ही में Note 40 Pro+ 5G मॉडल की रिटेल पैकेजिंग की एक लीक हुई इमेज को शेयर किया है। इससे फोन से जुड़ी कुछ अहम जानकारी सामने आई हैं। Gizmochina की एक रिपोर्ट के अनुसार, Infinix Note 40 Pro+ 5G रिटेल बॉक्स की एक लीक इमेज देखी गई है। जिसके अनुसार, फोन ऑल-राउंड फास्टचार्ज 2.0 तकनीक से लैस होगा और 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। यही नहीं इमेज से पता चलता है कि, हैंडसेट मैगचार्ज वायरलेस चार्जिंग भी को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा बॉक्स देखकर पता चलता है कि, स्मार्टफोन एनएफसी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।

इसके अलावा MySmartPrice की रिपोर्ट में कहा गया है कि Infinix Note 40 Pro+ 5G को मॉडल नंबर X6851B के साथ इंडोनेशिया की SDPPI साइट पर देखा गया था। रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन में AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले है।

पहले भी सामने आ चुकी है लीक रिपोर्ट

आपको बता दें कि, इससे पहले इनफिनिक्स नोट 40 को गूगल प्ले कंसोल डेटाबेस पर मॉडल नंबर X6853 और X6850 के साथ स्पॉट किया गया था। जिससे पता चला था कि, फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा।

यह फोन 8GB रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में 480 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी वाली 1080x2436 के रेजॉल्यूशन वाली फुल एचडी डिस्प्ले दी जाएगी। इसके अलावा इसके साइड में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन नजर आया था।

Created On :   8 March 2024 11:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story