- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Moto G06 और Moto G06 Power...
IFA 2025: Moto G06 और Moto G06 Power मीडियाटेक हेलियो G81-एक्सट्रीम चिपसेट के साथ लॉन्च, जानिए इनकी खूबियां

- Moto G06 में AI-पावर्ड 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है
- Moto G06 Power में बड़ी 7,000mAh बैटरी दी गई है
- दोनों Android 15 पर आधारित Hello UI के साथ आते हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने आईएफए 2025 (IFA 2025) में मोटो जी06 (Moto G06) और मोटो जी06 पावर (Moto G06 Power) को लॉन्च कर दिया है। Moto G06 हैंडसेट AI-पावर्ड 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे, 6.88-इंच डिस्प्ले और Google Gemini सपोर्ट के साथ आता है। दूसरी ओर Moto G06 Power में बड़ी 7,000mAh बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि, यह अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी है।
Moto G06 को पैनटोन के अरेबेस्क, टेपेस्ट्री और टेंड्रिल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वहीं Moto G06 Power मॉडल को पैनटोन-प्रमाणित लॉरेल ओक और टेपेस्ट्री फिनिश में लिस्ट किया गया है। कंपनी ने अभी तक स्मार्टफोन्स की उपलब्धता और कीमत की जानकारी की पुष्टि नहीं की है। आइए जानते हैं इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन...
Moto G06 और Moto G06 Power के स्पेसिफिकेशन
दोनों ही हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.88 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1640×720 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इनमें 600 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है।
फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इनमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
दोनों हैंडसेट Android 15 पर आधारित Hello UI के साथ आते हैं। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इनमें 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G81-एक्सट्रीम चिपसेट दिया गया है। इनमें 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, दोनों फोन माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं।
पावर बैकअप के लिए बेस मॉडल Moto G06 में 10W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,200mAh की बैटरी है, जबकि Moto G06 Power में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 7,000mAh की बड़ी बैटरी है। इनमें सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और बेहतर साउंड के लिए डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।
Created On :   6 Sept 2025 5:43 PM IST















