- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- गुड फीचर्स के साथ इतनी कम कीमत पर...
गुड फीचर्स के साथ इतनी कम कीमत पर 4G मोबाइल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस जिओ ने मोबाइल की दुनिया में नया रेवाॅल्यूशन ला दिया है। इसके बाद दूसरी कंपनियों में भी होड़ मच गई है। इसे टक्कर देने के लिए एयरटेल बीएसएनएल और वोडाफोन अपने बेहद सस्ते स्मार्टफोन लेकर आई है। ये जो स्कीम प्रोवाइड करा रही है। वह इन स्मार्टफोन्स की सबसे बड़ी खूबी इनका लुक और कम कीमत भी है। अब 15 सौ रुपए कीमत तक में अच्छा-खास हैंडसेट खरीदा जा सकता है। कुछ जानी-मानी कंपनियाें ने एेसे ही गुड फीचर्स अाैर स्लिम सेट के साथ हैंडसेट मार्केट में उतारे हैं।
ड्यूल सिम सपोर्ट और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स
अब एक नए फोन को एयरटेन ने कार्बन के साथ मिलकर मार्केट में उतारा है। ए 40 इंडियन स्मार्टफोन की कीमत 28 सौ रुपए से ज्यादा है, लेकिन 1399 इसकी इफेक्टिव कीमत बताई जा रही है। इतनी कम कीमत पर ये खूबसूरत सेट किसी को भी अच्छा लग सकता है। इसमें 4जी सपोर्ट के अलावा 4-इंच टचस्क्रीन, ड्यूल सिम सपोर्ट और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स हैं।
Celkon Smart 4G लॉन्च
इस स्मार्टफोन को 1349 रुपए की इफेक्टिव कीमत के साथ लाया गया है। जानी-मानी कंपनी कार्बन के अलावा एयरटेल ने Celkon कंपनी के साथ मिलकर एक और नया और सस्ता 4G स्मार्टफोन Celkon Smart 4G लॉन्च किया है।
माइक्रोमैक्स के इस फोन की कीमत 2899
माइक्रोमैक्स के इस फोन की कीमत 2899 रुपए है लेकिन इसको 999 रुपए की इफेक्टिव कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने यह फोन माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर उतारा है। इस 4G स्मार्टफोन को Bharat 2 Ultra मॉडल नाम से बाजार में उपलब्ध है।
ये फोन जितनी कम कीमत में मिल रहे हैं इनके फीचर्स आैर सेट उतना ही बेहतर बताया जा रहा है। मार्केट में इनके अाने के बाद अब जियो सहित दूसरी कंपनियाें के सेट पर भी असर देखने मिलेगा।
Created On :   15 Nov 2017 10:41 AM IST