- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- TIPS : पार्टनर पर 'नजर' रखनी है, तो...
TIPS : पार्टनर पर 'नजर' रखनी है, तो ट्राय करें ये 5 एप्स

क्या आपके भी पार्टनर फ्लर्टी किस्म के हैं? आपके होते हुए भी क्या वो दूसरों को देखते रहते हैं। कुछ लोग फ्लर्टिंग में कोई बुराई नहीं समझते और उनके लिए यह दोस्ती जताने का ही एक तरीका होता है। लेकिन हर वक्त अपने पार्टनर से जुड़े रहना, सारी जानकारियां रखना मुश्किल होता है। तो यहां हम आपको ऐसे 5 एप्स बता रहे हैं, जिससे आप जान सकते हैं कि इस वक्त आपका पार्टनर क्या कर रहा है? हालांकि, हम तो आपको यही सलाह देंगे कि इन एप्स का इस्तेमाल करीबी लोगों से जुड़ने में करें, जासूसी में नहीं...
ट्रैक कपल
इस एप के जरिए आप अपने पार्टनर की कॉल, मेसेज डीटेल्स पा सकते हैं। जीपीएस लोकेशन के साथ-साथ यह साथी के फोन के सभी इनकमिंग-आउटगोइंग स्टफ्स आप तक पहुंचा देगा।
कपल मॉनिटर
यह एप भी आपके पार्टनर के फोन कॉल अपडेट्स, टेक्स्ट मेसेज का ब्यौरा, लोकेशन आप तक पहुंचा देगा। साथ ही विडियोज, फोटोज, ऑडियो रेकॉर्डिंग्स की जानकारी भी आप तक मुहैया करवा देगा।
कपल ट्रैकर
इस एप के जरिए आप अपने पार्टनर की फोन कॉल हिस्ट्री, टेक्स्ट मेसेज हिस्ट्री, लोकेशन, डिलीट किए हुए मेसेज तो देख ही सकते हैं, साथ ही 4.1 रेटिंग वाला यह ऐप फेसबुक ऐक्टिविटीज को भी ट्रैक कर आपको जानकारी देने में सक्षम है।
कपल कीपर
इस ऐप के जरिए आप लोकेशन ट्रैकिंग, ऐक्टिविटी डीटेल्स आदि आसानी से पा सकते हैं। टेक्स्ट मेसेज, कॉल हिस्ट्री के साथ-साथ आप अपने पार्टनर के फोन की बैटरी, फ्लैशलाइट पर भी अपना कंट्रोल रख सकते हैं।
फाइंड पार्टनर
इस एप के जरिए आप अपने पार्टनर, परिवार, बच्चों आदि की लोकेशन पता लगा सकते हैं। बेहतर परिणामों के लिए अपना जीपीएस, डेटा ऑन करके रखें। यह एप बाकी लोकेशन फाइंडर एप्स की तरह ही काम करता है। एक बार रजिस्टर होने के बाद आपको कहीं साइन-अप करने की जरूरत नहीं पड़ती।
Created On :   30 Oct 2017 12:10 PM IST