- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- जल्दी कीजिए, इन स्मार्टफोन्स की...
जल्दी कीजिए, इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई है बड़ी कटौती

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कभी-कभी हम कोई स्मार्टफोन लेना चाहते हैं लेकिन ज्यादा कीमत होने के कारण उसे ले नहीं पाते हैं। आजकल स्मार्टफोन की कीमत ही सबसे बड़ा मुद्दा है। अगर किसी स्मार्टफोन की कीमत ज्यादा है तो आप उसे नहीं खरीदते हैं। और अगर किसी स्मार्टफोन की कीमत कम होती है और उसके स्पेक्स भी बढ़िया होते हैं तो आप उसे झट से खरीद लेते हैं, इसके अलावा अगर आपको ऐसे ही स्पेक्स के साथ ज्यादा कीमत में कोई स्मार्टफोन दिखाई देता है तो आप उससे अपना मुंह मोड़ लेते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसे कुछ स्मार्टफोंस के बारे में बताने वाले हैं। जिनकी कीमत में हाल ही में कटौती हुई है। और अब यह ऐसी कीमत में उपलब्ध हैं, जिसे आप अफोर्ड कर सकते हैं।
Apple iPhone 7 और iPhone 7 Plus
Apple द्वारा इस साल के फ्लैगशिप डिवाइस Apple iPhone 8 और iPhone 8 Plus स्मार्टफोंस को लॉन्च करने के साथ ही अपनी पिछली पीढ़ी के स्मार्टफोंस यानी Apple iPhone 7 और iPhone 7 Plus की कीमत में कटौती की है। आपको बता दें कि अब iPhone 7 Plus स्मार्टफोन Rs. 59,000 की कीमत में उपलब्ध है। इसके अलावा आपको बता दें कि आपको iPhone 7 Plus में 5.7-इंच की Retina HD डिसप्ले दी गई है। इसके अलावा यह 32GB, 128GB और 256GB स्टोरेज में ले सकते हैं।
इसके अलावा अगर iPhone 7 स्मार्टफोन की चर्चा करें तो इसकी कीमत में Rs. 8,200 की कटौती हुई है। यह स्मार्टफोन पहले Rs.68,200 की कीमत में उपलब्ध था, लेकिन अब आप इसे महज Rs. 47,000 में ले सकते हैं। इस डिवाइस में 4.7-इंच की एक Retina HD डिसप्ले दी गई है साथ ही यह 12-मेगापिक्सल के रियर और 7-मेगापिक्सल के फेसटाइम कैमरा से लैस है।
सैमसंग गैलेक्सी S8 और Galaxy S8 Plus
Samsung ने अपने इन दोनों स्मार्टफोंस को भारत में अप्रैल में पेश किया था, और इन दोनों ही स्मार्टफोंस को अभी हाल ही में एक बड़ा प्राइस कट मिला है। सैमसंग गैलेक्सी S8 स्मार्टफोन की कीमत में Rs. 4,000 की कटौती की गई है और अब यह Rs. 53,900 की कीमत में उपलब्ध है। अगर हम सैमसंग गैलेक्सी S8+ स्मार्टफोन की चर्चा करें तो इसे Rs. 6,000 की कटौती के साथ Rs. 58,900 की कीमत में ले सकते हैं। दोनों ही स्मार्टफोंस में एक्सीनोस सीरीज 9 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
Xiaomi Redmi Note 4
Xiaomi के भारत में सबसे ज्यादा सेल होने वाले स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 4 स्मार्टफोन को अभी हाल ही में Rs. 1,000 की कमी आई है। स्मार्टफोन के 3GB रैम वाले वैरिएंट को Rs. 9,999 की कीमत में लिया जा सकता है, इसके अलावा इसके 4GB रैम वैरिएंट को Rs. 11,999 की कीमत में लिया जा सकता है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में आपको 5.5-इंच की FHD डिसप्ले मिल रही है, और यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 4100mAh क्षमता की बैटरी दी गई है।
LG G6
LG के फ्लैगशिप स्मार्टफोन G6 की कीमत में अभी हाल ही में बड़ी कटौती हुई है। आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन Rs. 51,990 की कीमत में लॉन्च किया गया था, और इस स्मार्टफोन की कीमत में Rs. 14,000 रुपये की कटौती हुई है। और अब यह स्मार्टफोन Rs. 37,990 की कीमत में उपलब्ध है। आपको बता दें कि स्मार्टफोन में 5.7-इंच की FullVision डिसप्ले दी गई है, यह एंड्राइड 7.0 नौगट पर काम करता है। इसके अलावा इसमें स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है, इसके साथ ही आपको बता दें कि इसमें आपको 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
Samsung Galaxy A7
Samsung ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत में Rs. 10,000 की सबसे बड़ी कटौती की है, आपको बता दें कि स्मार्टफोन को Rs. 20,990 की कीमत में भारत में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब यह इस कीमत में बड़ी कटौती के बाद एक साधारण सी कीमत में उपलब्ध है। आपको बता दें कि स्मार्टफोन एक 5.7-इंच की FHD डिसप्ले से लैस है। इसमें एक 3GB रैम और 3600mAh क्षमता की बैटरी दी गई है।
Created On :   28 Nov 2017 12:44 PM IST