- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Jio को टक्कर देने के लिए Airtel ने...
Jio को टक्कर देने के लिए Airtel ने लांच किया ये बेहतरीन प्लान

By - Bhaskar Hindi |3 Oct 2017 6:58 PM IST
Jio को टक्कर देने के लिए Airtel ने लांच किया ये बेहतरीन प्लान
डिजिटल डेस्क, भोपाल। फेस्टिव सीजन को देखते हुए सभी टेलिकॉम कम्पनियों में टैरिफ को लेकर एक होड़ सी मची हुई है। इसी सिलसिले में एयरटेल ने भी 3 नए प्लान लांच किए हैं। ये प्लान यूजर्स के जरूरत को ध्यान में रखते हुए लांचकिया गया है। माना जा रहा है कि एयरटेल का ये नया प्लान रिलायंस जियो के 149 रूपए वाले रिचार्ज को टक्कर दे सकती है।
एयरटेल का नया प्लान
- एयरटेल ने 178, 179 और 199 रुपये के तीन प्रीपेड प्लान लांचकिए हैं।
- 178 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 4G/3G/2G में 1 GB डाटा के साथ अनलिमिटेड लोकल और स्टडी कॉल करने की छूट होगी।
- इस पैक की वैलेडिटी भी 28 दिन होगी।
- यह रिचार्ज कोई भी यूजर केवल 2 बार ही करा सकता है।
- 179 रुपये के प्लान में यूजर्स को 1GB 3G/4G डेटा मिलेगा। इस प्लान में कॉलिंग की सुविधा नहीं मिल रही है। इसकी वैधता 28 दिन की है।
- 199 रुपये के इस प्लान में सभी 4G/3G/2G के यूजर्स को 1 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही इसमें यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। कंपनी ने इस प्लान के लिए एक शर्त और रखी है कि इसमें यूजर एक दिन में 300 कॉल ही फ्री में कर सकते हैं। वहीं हफ्ते में सिर्फ 1,200 फ्री कॉल ही कर सकते हैं।
999 रूपए के रिचार्ज पर 112 GB
इस नए प्लान के अलावा एयरटेल टेलिकॉम कंपनी हाल ही में एक और प्लान लांच किया है जिसमें 999 रूपए के रिचार्ज पर 112 GB डाटा मिलेगा। इस पैक के साथ अनलिमिटेड लोकल और स्टडी कॉल की छूट है। इसे आप माय एयरटेल एप पर पा सकते हैं।
Created On :   4 Oct 2017 12:27 AM IST
Next Story