Airtel लाई स्पेशल प्रीपेड पैक, जानें फायदे

Airtel Prepaid Add-on Packs Offer Up to 1GB Extra Data daily.
Airtel लाई स्पेशल प्रीपेड पैक, जानें फायदे
Airtel लाई स्पेशल प्रीपेड पैक, जानें फायदे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Airtel दो नए एड-ऑन इंटरनेट पैक का लाभ प्रीपेड यूजर के लिए लाई है। यह लाभ यूजर को उसके पहले से जारी असीमित पैक पर दिए जाएंगे। पहला 193 रुपये वाला पैक है, जो 1 जीबी अतिरिक्त डेटा यूजर को देगा। दूसरा पैक 49 रुपये वाला है, जिसमें भी कुल 1 जीबी अतिरिक्त डेटा का लाभ मिलेगा। पहले से चल रहे इन असीमित पैक में यूजर को एड-ऑन पैक का लाभ मिलेगा और इसकी वैधता पहले की तरह रहेगी। नया ऑफर Airtel की तरफ से Jio और Idea का मुकाबला करने के लिए उतारा गया है।

 

Reliance Jio Has Launched Jio Postpaid; What Does Airtel Offer?



बता दें कि Airtel ने ये एड-ऑन फायदा अभी पंजाब सर्कल में लागू किया है। पहले यह प्लान आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना, कर्नाटक, दिल्ली व अन्य इलाकों में दस्तक दे चुका है। यह जानकारी टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के हवाले से आई है। Airtel का 193 रुपये वाला डेटा एड-ऑन पैक यूजर को वर्तमान से 1 जीबी डेटा ज्यादा देगा। अगर यूजर 349 रुपये का अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान लेते हैं, तो यूजर को 2.5 जीबी डेटा 28 दिन की वैधता के साथ मिलेगा। वहीं, अगर यूजर 349 रुपये वाले प्लान के ऊपर 193 रुपेय वाला एड-ऑन पैक लिया जाता है, तो यूजर 3.5 जीबी डेटा प्रतिदिन का लाभ ले पाएंगे। वैधता 28 दिन की होगी। ऐसी ही प्रक्रिया Airtel के 199 रुपये, 399 रुपये, 448 रुपये और 509 रुपये वाले पैक पर लागू होगी।
 

Image result for airtel

 

जैसा कि हमने पहले बताया, Airtel ने 49 रुपये का एड-ऑन प्लान भी उतारा है, जो 1 जीबी डेटा का अतिरिक्त फायदा देगा। अगर आप 49 रुपये वाले पैक को 349 रुपये वाले प्लान पर लागू करते हैं तो 2.5 जीबी डेटा का लाभ मिलेगा। वैधता 28 दिन तक रहेगी। नया पैक 49 रुपये वाले पैक के ठीक बाद आया है, जो यूज़र को 3 जीबी डेटा 1 दिन की वैधता के साथ दे रहा था। दूसरी तरफ 92 रुपये वाला प्रीपेड पैक भी है, जो 7 दिन की वैधता के साथ यूज़र को 6 जीबी डेटा देता है।


Jio की बात करें तो उसके रीचार्ज पैक 400 एमबी से शुरू होकर 6 जीबी 4जी डेटा तक प्रदान करते हैं। इनकी कीमतें 11 रुपये से लेकर 101 रुपये है। सभी पैक असीमित हैं, जिन पर वैधता का कैप नहीं है। आइडिया की बात करें तो उसने हाल में दो नए एड-ऑन पैक उतारे थे, जिनकी कीमत 92 रुपये और 53 रुपये थी। 92 रुपेय वाला प्लान यूज़र को 7 दिन की वैधता के साथ 6 जीबी डेटा का लाभ देता है। वहीं, 53 रुपये में यूजर को 1 दिन की वैधता के साथ 3 जीबी डेटा मिलता है।

Created On :   24 May 2018 10:48 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story