लॉन्च से पहले Alcatel 5 की कीमत व स्पेसिफिकेशन लीक

Alcatel 5 complete specs and price leaked, dual selfie cameras with LED flash.
लॉन्च से पहले Alcatel 5 की कीमत व स्पेसिफिकेशन लीक
लॉन्च से पहले Alcatel 5 की कीमत व स्पेसिफिकेशन लीक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। TCL कम्युनिकेशंस ने इसी महीने अपने 3 नए स्मार्टफोन CES 2018 में पेश किए थे। अल्काटेल 1एक्स, अल्काटेल 3वी के साथ कंपनी ने अल्काटेल 5 पेश किया था। खास बात है कि अल्काटेल के इन तीनों स्मार्टफोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले है। अब, फ्लैगशिप स्मार्टफोन अल्काटेल 5 के स्पेसिफिकेशन और कीमत ऑनलाइन लीक हुई है। इस हैंडसेट की अहम खासियत है फोन में दिया गया डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप। इस फोन में एक बड़ी बैटरी है जिसके एक पूरे दिन तक चलने का दावा किया गया है। फोन का रियर एक टेक्सचर पैनल के साथ आता है। उम्मीद है कि कंपनी अगले महीने होने वाले MWC  में Alcatel 5 को लॉन्च करेगी।

 

Image result for alcatel 5

 

 


विनफ्यूचर की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्काटेल 5 और अल्काटेल 3वी को अमेजन की फ्रांस की वेबसाइट पर देखा गया। Alcatel 5 की कीमत 229.99 यूरो (करीब 18,000 रुपये) के साथ लिस्ट किया गया है। फोन को मेटैलिक ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराए जाने का खुलासा हुआ है। डिजाइन की बात करें तो अल्काटेल के इस हैंडसेट में बेजल लेस डिस्प्ले है। फोन मेटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ आता है और इसके रियर पर एक ब्रश्ड मेटल फिनिश दिया गया है।

लिस्टिंग से लीक हुए स्पेसिफिकेशन की बात करें तो अल्काटेल 5 में एक 5.7 इंच एचडी+  (720x1440 पिक्सल) फुलव्यू आईपीएस डिस्प्ले है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर दिया गया है। रैम 3 जीबी है जबकि इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है। फोन की मेमोरी को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए  बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इस डिवाइस में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस वाले 5 मेगापिक्सल सेकैंडरी सेंसर के साथ एक डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप है। लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि फोन में रियर पर एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ/2.0 के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

 

Image result for alcatel 5



स्मार्टफोन के रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। अल्काटेल 5 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। और लिस्टिंग के अनुसार फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और जीपीएस जैसे फ़ीचर दिए गए हैं।

Created On :   1 Feb 2018 12:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story