Amazon और Flipkart पर जल्द होगी त्यौहारी सीजन सेल की शुरुआत, मिलेंगे कई आॅफर्स

Amazon and Flipkart will soon be launching Festival Season Sale
Amazon और Flipkart पर जल्द होगी त्यौहारी सीजन सेल की शुरुआत, मिलेंगे कई आॅफर्स
Amazon और Flipkart पर जल्द होगी त्यौहारी सीजन सेल की शुरुआत, मिलेंगे कई आॅफर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।भारत में त्यौहारों की शुरुआत गणेश उत्सव के साथ हो चुकी है और अब लगातार नवंबर माह तक चलने वाले त्यौहार आने वाले हैं। ऐसे में बाजार में रौनक दिखाई देने लगी है। वहीं अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए ई- कॉमर्स कंपनी Amazon और Flipkart ने भी तैयारियां शुरु कर दी हैं। दोनों कंपनियों ने अपनी वेबसाइट पर जल्द बिग सेल शुरु किए जाने का संकेत दिया है। हाल ही में Flipkart ने अपनी वेबसाइट पर टीजर पेज जारी किया है। जिसमें The Big Billion Days लिखा नजर आ रहा है, हालांकि इसमें अभी डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें ग्रा​हकों को इलेक्ट्रॉनिक से लेकर घर के सामान तक की वस्तुएं आॅफर के साथ मिलेंगी। इनमें विभिन्न ब्रांड के सामान मौजूद होंगे। वहीं दूसरी ओर Amazon ने भी अपनी वेबसाइट पर Grand India Festival Sale की जानकारी दी है। दोनों ही कंपनियों की त्यौहारी सीजन सेल जल्द शुरु होंगी।

Created On :   22 Sept 2018 12:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story