- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- बिना SIM कार्ड वाला iPhone X ऑनलाइन...
बिना SIM कार्ड वाला iPhone X ऑनलाइन स्टोर पर सेल में लिए उपलब्ध

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने US में अपने ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से एक SIM-free iPhone X को सेल के लिए उपलब्ध कराया है। यहां से आप एक ऐसे iPhone X को खरीद सकते हैं, जिसमें आपको किसी Carrier को चुनने की जरूरत नहीं है, यह एक Unlocked iPhone है। यानी, एप्पल ने iPhone X के एक ऐसे वर्जन को US में सेल के लिए उपलब्ध करवा दिया है जो बिना सिम के चलने वाला है, यानी आपको इसमें किसी सिम को लगाने की जरूरत नहीं है।
SIM-free iPhone X वर्जन में सभी क्षमताएं और फीचर्स वैसे ही हैं जैसे आप एक अन्य iPhone X में देखते हैं। इसका मतलब है कि सिम के अलावा इस स्मार्टफोन को वैसे ही पेश कर दिया गया है जैसे वह काफी टाइम पहले लॉन्च किया गया था। यानी इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन के लिए प्री-आर्डर की प्रक्रिया 5 दिसम्बर को ही शुरू हो गई थी, और इसे 12 दिसम्बर तक US के लोगों तक पहुंचा दिया जाएगा।
iPhone X का सिम-फ्री वाला मॉडल किसी भी Carrier पर काम करने में सक्षम होगा साथ ही, इसे CDMA और GSM दोनों के ही फुल सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। यह कुछ कुछ Sprint aur Verizon वर्जन की तरह ही हैं। हालांकि आपको बता दें कि ATT और T-Mobile CDMA को सपोर्ट नहीं करते हैं, इसके अलावा यह Sprint और Verizon को सपोर्ट करने में भी सक्षम नहीं हैं।
iPhone X के लिए प्री-आर्डर की प्रक्रिया 27 अक्टूबर को ही शुरू कर दी गई थी, इसके अलावा एप्पल इस स्मार्टफोन को ATT, Sprint, T-Mobile या Verizon SIM के साथ ऑफर कर रहा था, इसके अलावा जिसे मॉडल में यह सभी सपोर्ट मौजूद हैं, उसे Unlocked वर्जन के तौर पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा लॉन्च के समय, एप्पल ने iPhone X को खरीदने के लिए प्री-एक्टिवेशन की जरूरत थी, चाहे वह किसी भी Carrier पर ही क्यों न हो, लेकिन Mid नवम्बर में इसके लिए मना कर दिया गया था।
Created On :   6 Dec 2017 11:58 AM IST