- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Asus Zenfone Max Pro M1 आज होगा...
Asus Zenfone Max Pro M1 आज होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव इवेंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले हफ्ते ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के साथ स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप की घोषणा करने के बाद Asus आज इस साल का अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। अगर आपको लग रहा है कि Asus आज MWC 2018 में पेश की गई Zenfone 5-सीरीज को पेश करेगी तो ऐसा नहीं है। कंपनी आज Zenfone Max-सीरीज को पेश करने वाली है। Asus Zenfone Max Pro M1 स्मार्टफोन को इस सीरीज के अंदर पेश किया जाएगा जो कि क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 ऑक्टा-कोर एसओसी से लैस होगा।
इस ग्लोबल लॉन्च इवेंट को दिल्ली में आयोजित किया गया है और Asus इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी करेगी। आप आज 12:30 PM पर कंपनी के यूट्यूब चैनल और ऑफिशियल फेसबुक पेज पर इस इवेंट से घर बैठे लाइव जुड़ सकते हैं। वहीं, अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार कंपनी इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दे सकती है जो कि रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ होगी। साथ ही यह स्टॉक एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा।
हाल ही में एक प्रैस रेंडर में स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशन लीक हुईं थीं। इस लीक के अनुसार फोन में 6-इंच फुल एचडी+ डिसप्ले 18:9 एस्पेक्ट रेशियो, ड्यूल कैमरा और बैक में सर्कुलर फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।
सामने आई जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन 4जीबी रैम, ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, इसके दूसरे वर्जन में 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज हो सकती है। फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया जा सकता है और फ्रंट में सिंगल 16-मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
कीमत और फोन की उपलब्धता लॉन्च के बाद ही सामने आएगी। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि Zenfone Max Pro M1 को मार्केट में पहले से मौजूद शाओमी Redmi Note 5 Pro और Honor 9 Lite जैसे स्मार्टफोन्स से कड़ी टक्कर मिल सकती है।
Created On :   23 April 2018 10:37 AM IST