- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- बोट वेव नियो भारत में हुई लॉन्च,...
बोट वेव नियो भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशी वियरेबल ब्रांड बोट ने अपनी नई बजट स्मार्टवॉच वेव निओ को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की वेव सीरीज में यह तीसरी वॉच है, जो बेहद कम कीमत में आती है। इस वॉच में 10 स्पोर्ट्स मोड्स के अलावा 24/7 हार्ट रेट सेंसर और 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ आती है।
Boat Wave Neo को ब्लू, ब्लैक और बरगंडी रंग में उपलब्ध कराया गया है। बात करें कीमत की तो इस स्मार्टवॉच को 1,799 रुपए की प्राइज टैग के साथ लॉन्च किया गया है। इस वॉच को Flipkart से खरीदा जा सकता है।
Boat Wave Neo स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टवॉच में 1.69 इंच की फुल टच स्क्रीन दी गई है, जो कि 550 निट्स ब्राइटनेस देने में सक्षम है। ये वॉच फ्री साइज सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आती है और सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ देगी। इसका वजन 35 ग्राम है। स्मार्टवॉच डेली एक्टिविटी जैसे कि डिस्टेंस ट्रेवल, स्टेप्स और कैलोरी बर्न जैसी चीजों को भी ट्रैक करती है।
स्मार्टवॉच में ब्लड ऑक्सीजन लेवल, 24/7 हार्ट रेट सेंसर, स्लीप और स्ट्रेस ट्रैकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस वॉच में आपको 10 स्पोर्ट्स मोड्स मिलेंगे। वेदर अपडेट्स, एसएमएस, कॉल अलर्ट्स, म्यूजिक कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। ये वॉच 100 से ज्यादा वॉच फैस सपोर्ट करती है।
Created On :   30 May 2022 5:52 PM IST