- Dainik Bhaskar Hindi
- Gadgets
- Coronavirus: These simple tips will protect your smartphone from bacteria
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus: स्मार्टफोन से फैल सकता है Covid 19, बचाव के लिए अपनाएं ये टिप्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों पूरी दुनिया कोरोनावायरस का प्रकोप झेल रही है। हालांकि इसे रोकने और इससे बचाव के कई सारे उपाय हैं, जिन्हें लोग फॉलो भी कर रहे हैं। लेकिन इस बीच आपके सबसे ज्यादा करीब रहने वाला स्मार्टफोन आपके लिए घातक हो सकता है। दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन की स्क्रीन पर किसी टॉयलेट सीट से भी अधिक कीटाणु होते हैं।
ऐसे में जब पूरी दुनिया कोरोनासंक्रमण से बचाव करने में लगी है, संभव है कि आपके स्मार्टफोन पर भी वायरस का खतरा हो सकता है। क्योंकि कई बार हम इसे गंदे हाथों से पकड़ लेते हैं, लेकिन इसे साफ करना याद नहीं रहता। संक्रमण से बचने के लिए यह जरूरी हो जाता है कि हम अपने स्मार्टफोन को भी ठीक से साफ करें। आइए जानते हैं इससे जुड़े कुछ टिप्स...
कोरोनावायरस: गूगल ने भारत में लॉन्च की खास वेबसाइट
1. फोन का उपयोग करते समय यह अधिकांश समय हमारे हाथों में होता है, वहीं बात करते समय हमारे मुंह तक पहुंच जाता है। ऐसे में ईयरफोन्स काफी अच्छा विकल्प है, जिससे फोन पर मौजूद बैक्टीरिया आपके फेस पर नहीं लगेंगे। हालांकि ईयरफोन्स को इस्तेमाल करने के बाद उन्हें भी हैंड सेनिटाइजर से साफ करें। ध्यान रखें सेनिटाइजर स्पीकर के अंदर नहीं जाए।
2. अपने फोन को साफ करते समय कई सावधानी जरूरी होती है। ऐसे में यदि आपका स्मार्टफोन IP68 वॉटर रेस्सिटेंट है तो हल्के गीले कपड़े से फोन को साफ कर सकते हैं। यहां भी आप सैनिटाइजर का उपयोग कर सकते हैं।
3. यदि आपका स्मार्टफोन IP68 वॉटर रेस्सिटेंट नहीं है, तब भी आप इसे साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने फोन को बंद कीजिए और इसके बाद रूई से हल्के से रबिंग एल्कोहल में डुबाकर अपनी मोबाइल स्क्रीन को साफ कीजिए।
गूगल मेप बताएगा दिल्ली में कहां मिलेगा खाना, ऐसे जानें
4. इसके अलावा आप अपने फोन को साफ करने के लिए बाजार में उपलब्ध 70 फीसदी एल्कोहल वाले मेडिकल वाइप्स का उपयोग भी कर सकते हैं। इससे फोनपर मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगे।
5. फोन को साफ करते समय सावधानी रखें। आप अपने फोन को साफ करने के लिए बाजार में मौजूद एंटी बैक्टीरियल टिश्यू पेपर का उपयोग भी कर सकते हैं।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Lockdown: Jio, एयरटेल, वोडा और BSNL यूजर्स अब रिचार्ज खत्म होने के बाद भी कर सकेंगे कॉल
दैनिक भास्कर हिंदी: Covid-19: गूगल ने भारत में लॉन्च की खास वेबसाइट, कोरोना से बचाव की हर जानकारी मिलेगी
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus: प्रधानमंत्री राहत कोष में दे रहे हैं दान तो सावधान! ठगों ने बनाई फर्जी आईडी