इंडिया में लॉन्च हुआ पॉकेट में रखा जा सकने वाला 'मिनी कम्प्यूटर'

ECS LIVA Q Mini PC With Windows 10 Intel Processors  Launched.
इंडिया में लॉन्च हुआ पॉकेट में रखा जा सकने वाला 'मिनी कम्प्यूटर'
इंडिया में लॉन्च हुआ पॉकेट में रखा जा सकने वाला 'मिनी कम्प्यूटर'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एलीटग्रुप कम्प्यूटर सिस्टम (ईसीएस) ने अपने प्रोडक्ट में विस्तार करते हुए नया अल्ट्रा कॉम्पैक्ट लीवा ब्रांड का छोटा कम्प्यूटर लॉन्च किया है। लीवा क्यू नाम के इस कम्प्यूटर की खासियत है कि यह बेहद छोटा है और इसके पॉकट साइज होने के चलते जेब में भी रखा जा सकता है। इसमें इंटेल अपोलो लेक प्रोसेसर दिया गया है। रैम 4 जीबी है। ईएमएमसी स्टोरेज 64जीबी का है। पीसी में एचडीएमआई 2.0 पोर्ट है। यह कम्प्यूटर 4के सपोर्ट करता है।

 

Image result for ECS LIVA X Mini PC


कंपनी के मुताबिक, लीवा क्यू में विंडोज 10 सपोर्ट दिया गया है। यह उबंतू लाइनेक्स के लिए भी सक्षम है। नई दिल्ली में आयोजित लॉन्च इवेंट में कंपनी ने जानकारी दी है कि लीवा क्यू में 4 जीबी रैम हैं। स्टोरेज 32 जीबी का है। इसकी कीमत 15,500 रुपये होगी। साथ ही बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के यह 13,500 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। भारत में दोनों डिवाइस बिक्री के लिए ईसीएस अधिकृत साझेदारों के यहां उपलब्ध रहेंगी। साथ ही इन्हें अन्य रीसेलर व ई-कॉमर्स माध्यमों से खरीदा जाना संभव होगा।

 

Image result for ECS LIVA X Mini PC

 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ईसीएस लीवा क्यू, क्वाड कोर इंटेल पेंटियम एन4200 या डुअल कोर सेलेरॉन एन3350 पर आधारित है। जैसा कि हमने पहले बताया, इसमें 4 जीबी के एलपीडीडीआर4 रैम दिए गए हैं। स्टोरेज 64 जीबी तक का है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लोॉट, यूएसबी 3.1 टाइप- ए और एक यूएसबी 2.0 पोर्ट मौजूद है। साथ ही एक एचडीएमआई पोर्ट, वाई-फाई और ब्लूटूथ फीचर भी इसमें दिए गए हैं। लीवा क्यू का वजन 260 ग्राम है। इस मिनी पीसी के साथ यूजर को मिलता है वीईएसए माउंट, जिसकी मदद से पीसी को मॉनीटर या टीवी के पीछे टांगा व रखा जा सकेगा।

Created On :   14 March 2018 10:44 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story