- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Facebook Messenger पर वॉयस या...
Facebook Messenger पर वॉयस या वीडियो चैट को ग्रुप चैट बनाना हुआ आसान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फेसबुक मैसेंजर के एंड्रॉयड और आईओएस ऐप में नया फीचर जोड़ा गया है। इसकी मदद से यूज़र किसी भी वॉयस या वीडियो कॉल के दौरान और ज़्यादा दोस्तों व परिवार को सदस्यों को कॉल का हिस्सा बना पाएंगे। अपडेट करने के बाद फेसबुक मैसेंजर ऐप में वन टू वन कॉल को ग्रुप कॉल में तब्दील करने के लिए कॉल को खत्म नहीं करना होगा। अब यूज़र कॉल के दौरान ही ज़्यादा लोगों को इसका हिस्सा बना सकेंगे।
फेसबुक मैसेंजर के प्रोडक्ट मैनेजर सराह मॉरिस ने बुधवार को ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "हम एक छोटे फीचर के बारे में जानकारी देते हुए उत्साहित महसूस कर रहे हैं। अब यूज़र के लिए वीडियो और ऑडियो चैट पहले की तुलना में और आसान व तेज़ हो जाएगा।"
पहले फेसबुक मैसेंजर यूज़र को दो लोगों के बीच चल रहे वीडियो या वॉयस चैट को ग्रुप चैट में तब्दील करने के लिए कॉल खत्म करना पड़ता था। इसके बाद इनबॉक्स से नए कॉल की शुरुआत करनी होती थी। ऐसा नया मैसेज के ज़रिए संभव हो पाता था या किसी पुराने मैसेज में फिर से कनवर्सेशन शुरू करके हो जाता था।
ये भी पढ़ें : इस फीचर की मदद से पढ़ा जा सकेगा WhatsApp पर डिलीट किया मैसेज
अब मैसेंजर यूज़र वीडियो चैट या वॉयस कॉल के दौरान स्क्रीन पर टैप करके एड पर्सन के आइकन को चुन सकते हैं। इसके बाद आप अपनी मर्जी से लोगों को चैट का हिस्सा बना सकते हैं।
इस दौरान सभी फिल्टर और इफेक्ट भी उपलब्ध होंगे। वहीं, चैट खत्म होने के बाद यूज़र के इनबॉक्स में अपने आप ही ग्रुप चैट क्रिएट हो जाएगा। इस फीचर को पाने के लिए यूज़र को मैसेंजर ऐप के लेटेस्ट वर्ज़न को डाउनलोड करना होगा।
ये भी पढ़ें :Tips : इन 5 तरीकों से बचाएं स्मार्टफोन को हैक होने से और सुरक्षित रखें डेटा
Created On :   24 Feb 2018 12:16 PM IST