- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Flipkart Sale का आज दूसरा, सिर्फ 18...
Flipkart Sale का आज दूसरा, सिर्फ 18 हजार में मिल रहा है iPhone

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन से पहले ई-कॉमर्स साइट Flipkart की चार दिन की सेल Big Billion Days का आज दूसरा दिन है। इस सेल में कंपनी की तरफ से कई सारे प्रोडक्ट्स पर 50% से ज्यादा के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। इसके अलावा अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो इस सेल में आप महंगे-महंगे स्मार्टफोन को डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस सेल में iPhones पर 18-20 हजार तक का डिस्काउंट मिल रहा है, वहीं Samsung के स्मार्टफोन पर भी 4000 से ज्यादा की छूट का फायदा ले सकते हैं।
18 हजार में खरीदें iPhone:
सेल में iPhone SE (32Gb) सिर्फ 17,999 रुपए में मिल रहा है, जबकि इसका एक्चुअल कॉस्ट 26 हजार रुपए है। वहीं iPhone-6 (32Gb) भी 29,500 रुपए की बजाय 20,999 रुपए और iPhone-6S (32Gb) 46,900 की बजाय 30,999 रुपए में मिल रहा है। इसके अलावा iPhone-7 जिसका एक्चुअल कॉस्ट 56,200 रुपए है, उसे यहां से 38,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
Samsung के स्मार्टफोन पर भी मिल रही है छूट:
Flipkart Big Billion Days सेल में Samsung के स्मार्टफोन पर भी भारी छूट दी जा रही है। इस सेल से Samsung Galaxy J3 Pro (16Gb) को 7,090 रुपए में खरीदा जा सकता है, जिसकी एक्चुअल कॉस्ट 8,490 रुपए है। इसके साथ ही Samsung Galaxy J7 Nxt (16Gb) भी 12,300 की बजाय 11,490 रुपए में और Samsung Galaxy J7(2016) 13,800 की बजाय 9,490 रुपए में अवेलेबल है। इसके अलावा Samsung Galaxy J7 Pro (64Gb) इस सेल में 20,900 रुपए में मिल रहा है। इस फोन की एक्चुअल कॉस्ट 22,300 रुपए है।
Redmi Note-4 में मिल रहा है 2 हजार तक का डिस्काउंट:
इसके साथ ही इस सेल में Redmi Note-4 के 32Gb वेरिएंट को 1 हजार रुपए के डिस्काउंट के साथ 9,999 रुपए में खरीद सकते हैं। जबकि इसका 64Gb वाला वेरिएंट 2 हजार के डिस्काउंट के बाद 10,999 रुपए में मिल रहा है। इन सबके अलावा Oppo F3 Plus (64Gb) को 24,990 रुपए, Moto G5 plus को 12,999 रुपए और Samsung Galaxy S7 (32Gb) को 29,990 रुपए में खरीद सकते हैं।
Created On :   21 Sept 2017 11:23 AM IST