Flipkart सेल का दूसरा दिन, इन प्रोडक्टस पर मिल रहे हैं ये बंपर ऑफर

flipkart republic day sale begins best offers on mobile and other products.
Flipkart सेल का दूसरा दिन, इन प्रोडक्टस पर मिल रहे हैं ये बंपर ऑफर
Flipkart सेल का दूसरा दिन, इन प्रोडक्टस पर मिल रहे हैं ये बंपर ऑफर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Flipkart Republic Day Sale सेल का आज दूसरा दिन है। अमेजन ग्रेट इंडियन सेल की तरह फ्लिपकार्ट की सेल भी 23 जनवरी की मध्यरात्रि तक चलेगी। फ्लिपकार्ट की सेल में हर किस्म के प्रोडक्ट पर छूट दी जा रही है। वैसे, हमारी नजर टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट पर है जिसमें स्मार्टफोन, स्मार्ट टेलीविज़न और लैपटॉप शामिल हैं। फ्लिपकार्ट सेल में सिटी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। सर्वाधिक कैशबैक 2,000 रुपये का होगा और इसके लिए कम से कम 5,000 रुपये की खरीदारी करनी होगी।

Google Pixel 2 और Pixel 2 XL

Image result for Google Pixel 2

 

गूगल के पिक्सल सीरीज़ के दूसरे जेनरेशन के डिवाइस फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल में छूट के साथ उपलब्ध होंगे। Pixel 2 को 47,999 रुपये (कीमत 61,000 रुपये) में बेचा जा रहा है। पुराने फोन को एक्सचेंज करके आप 18,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। अगर आप HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको अतिरिक्त 8,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसी तरह से Pixel 2 XL को 61,999 रुपये (एमआरपी 73,000 रुपये) में बेचा जा रहा है। पिक्सल 2 एक्सएल खरीदने के लिए अगर एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो 10,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।


कीमत: 47,999 रुपये (एमआरपी 61,000 रुपये)

एप्पल आईफोन 7 32 जीबी वेरिएंट

 

Image result for iphone 7

 

अगर आप इस साल 40,000 रुपये खर्चकर आईफोन खरीदना चाहते हैं तो आईफोन 7 एक अच्छा सौदा है। इसकी एमआरपी 49,000 रुपये है और यह 40,999 रुपये में बिक रहा है। फ्लिपकार्ट सेल में ग्राहक इस फोन के साथ पुराने फोन को एक्सचेंज करके अतिरिक्त 18,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। iPhone 7 में 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले है और इसमें ए10 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। हैंडसेट का प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल का।


कीमत: 40,999 रुपये (एमआरपी 49,000 रुपये)

गूगल क्रोमकास्ट 2
फ्लिपकार्ट सेल में Google Chromecast 2 को 2,601 रुपये (एमआरपी 3,399 रुपये) में बेचा जा रहा है। Chromecast 2 की मदद से आप किसी भी कंटेंट को अपने एलईडी टीवी पर स्ट्रीम कर सकते हैं। बस आपको इस डिवाइस को अपने टेलीविज़न के एचडीएमआई स्लॉट में लगाने की ज़रूरत है।

कीमतः 2,601 रुपये (एमआरपी 3,399 रुपये)

वीयू 49 इंच फुल एचडी एलईडी टीवी
VU का 49 इंच का फुल एचडी एलईडी टीवी को 29,999 रुपये (एमआरपी 40,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। एक्सचेंज ऑफर के तहत, पुराने टेलीविज़न सेट के बदले में 22,000 रुपये की छूट देने की जानकारी दी गई है। इस टेलीविज़न पर एक साल की वारंटी मिलेगी।

कीमत: 29,999 रुपये (एमआरपी 40,000 रुपये)

लेनोवो के8 प्लस 32 जीबी
फ्लिपकार्ट सेल में Lenovo K8 Plus के 32 जीबी वेरिएंट पर 2,000 रुपये की छूट दी गई है। डिस्काउंट के बाद यह फोन ग्राहकों को 8,999 रुपये में मिल जाएगा। Lenovo K8 Plus में 5.2 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। यह डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का।

कीमतः 8,999 रुपये (एमआरपी 10,999 रुपये)

सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज

Image result for सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज

 

 

फ्लिपकार्ट सेल में पुराने Samsung Galaxy S7 Edge को 35,900 रुपये (एमआरपी 41,900 रुपये) में बेचा जा रहा है। एक्सचेंज पर 18,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। Galaxy S7 Edge में 5.5 इंच का क्वाड एचडी डिस्प्ले है। इसमें एक्सीनॉस 8890 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है।

कीमत: 35,900 रुपये (एमआरपी 41,900 रुपये)

Created On :   22 Jan 2018 12:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story