- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- 5000 mAh की दमदार बैटरी के साथ 2...
5000 mAh की दमदार बैटरी के साथ 2 नवंबर को लॉन्च होगा Gionee M7 Power

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइना की फोन निर्माता कंपनी Gionee (जियोनी) भारत में एक और दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है । खबर है कि आने वाले गुरुवार यानी 2 नवंबर को भारत में M7 और M7 POWER लॉन्च कर सकती है । पिछले महीने ही Gionee ने चीन में इन दोनों फोन्स को चाइना में लॉन्च किया था । उस वक्त कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया था कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ये फोन कब तक उपलब्ध होंगे, लेकिन अब जल्द ही इस फोन को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इस फोन की कीमत करीब 19,999 रुपये हो सकती है ।
जानें क्या होगी फोन की खासियत
इस फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6 इंच की डिस्प्ले होगी जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है । डिस्प्ले पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास भी होगा । इसके अलावा फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी और 1.4GHz का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर होगा । फोन के ग्राफिक्स की बात करें तो इसमें 505 जीपीयू है । फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज होगी जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा ।
वहीं फोन के कैमरे की बात करें, तो रियर में LED फ्लैश और f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है । वहीं सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा । फोन एंड्रॉयड नूगट 7.1.1 होगा । वहीं कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, VoLTE, डुअल बैंड Wi-Fi, Bluetooth 4.2, GPS, NFC और हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट होगा । इसके साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है ।
नये फोनों की लॉन्चिंग के चलते 2 नंवबर काफी व्यस्त दिन रहने वाला है । जियोनी के साथ साथ श्याओमी भी अपनी फोन्स की नई सीरीज लाने जा रही है, जो "बेस्ट सेल्फी स्मार्टफोन" के नाम से जानी जाएगी । वहीं HTC भी ताइवान में अपने U11 PLUS और U11 LIFE को लॉन्च कर सकती है । वहीं दूसरी ओर OPPO भी मुंबई में एक बड़ा ईंवेंट करने जा रही है । जहां वो अपने नये स्मार्टफोन Oppo F5 को लॉन्च कर सकती है ।
Created On :   31 Oct 2017 11:40 AM IST