Gionee भारत में लॉन्च करेगा चार कैमरे वाला ये स्मार्टफोन

Gionee S11 expected to launch in India soon, official teaser reveals.
Gionee भारत में लॉन्च करेगा चार कैमरे वाला ये स्मार्टफोन
Gionee भारत में लॉन्च करेगा चार कैमरे वाला ये स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जियोनी एस11 को जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाने को लेकर चर्चा गर्म है। दरअसल, जियोनी इंडिया ने कुछ दिन पहले ही एक नए स्मार्टफोन का टीजर जारी किया था। टीजर में हैंडसेट के नाम तो ज़िक्र नहीं है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट में Gionee S11 को भारत में उतारे जाने को लेकर दावे किए जा रहे हैं। इस फोन के टीजर में लॉन्च की तारीख का भी ज़िक्र नहीं है। टीज़र इमेज में लिखा है, "All eyes on Gionee" #ComingSoon। गौर करने वाली बात है कि बीते साल नवंबर महीने में जियोनी ने चीन में एक साथ 6 स्मार्टफोन उतारे थे। इनमें से एक हैंडसेट जियोनी एस11 भी था।

 

gionee s11 teaser
 

चीनी मार्केट में लॉन्च किए जाने के दौरान ही बताया गया था कि जियोनी एस11 को जल्द ही भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा। अहम खासियतों की बात करें तो जियोनी एस11 में कुल चार कैमरे हैं। दो आगे की तरफ और दो पिछले हिस्से पर। इसके अलावा यह 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले फुलव्यू डिस्प्ले से लैस है। चीनी मार्केट में जियोनी एस11 को 1,799 चीनी युआन (करीब 17,500 रुपये) में लॉन्च किया गया था। भारत में भी कीमत इसी के आसपास रहने की उम्मीद है। फीचर और स्पेसिफिकेशन को देखकर साफ है कि इस हैंडसेट की सीधी भिड़ंत हॉनर 9आई से होगी जिसकी भी सबसे अहम खासियत चार कैमरे हैं।

 

Image result for Gionee S11

 

जियोनी एस11 के स्पेसिफिकेशन

जियोनी एस11 में 5.99 इंच का फुलव्यू फुलएचडी+ (1080x2160 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में हीलियो पी23 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाई जा सकती है। फ्रंट पैनल पर दो कैमरे हैं- एक सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का। वहीं, रियर हिस्से पर 16 मेगापिक्सल के साथ जुगलबंदी में 5 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर है।

Gionee S11 की बैटरी 3410 एमएएच की है। यह एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर आधारित अमिगो 5.0 ओएस पर चलता है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, डुअल सिम, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। इस हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है।

 

Created On :   11 Jan 2018 1:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story