इंतजार खत्म, लांच हुए गूगल के ये दमदार फोन, कीमत 42 से 57 हजार

Google Pixel 2 and 2 XL announced with water resistance, ‘dual-pixel’ camera
इंतजार खत्म, लांच हुए गूगल के ये दमदार फोन, कीमत 42 से 57 हजार
इंतजार खत्म, लांच हुए गूगल के ये दमदार फोन, कीमत 42 से 57 हजार

डिजिटल डेस्क, नईदिल्ली। पिछले कुछ महीनों से निरंतर चर्चा में रहा google pixel 2 और pixel 2 xl आखिरकार 4 अक्टूबर को लांच कर दिया गया। इसमें कई एक से बढ़कर एक फीचर मौजूद है। गूगल ने पिक्‍सल 2 और पिक्‍सल 2 एक्‍सएल के साथ गूगल ने गूगल क्ल्पिस, पिक्‍सल बड्स, गूगल डेड्रीम व्‍यू हेडसेट, गूगल होम मिनी, गूगल पिक्‍सलबुक, पिक्‍सल पेन, गूगल होम मैक्‍स, गूगल नेक्‍स्‍ट शामिल है। 

Google Pixel 2 में हैं ये दमदार फीचर्स 

  • पिक्‍सल 2 में मोशन पिक्‍चर्स जो कि पोट्रेट मोड के फीचर होंगे।
  • इसमें है 12MP का बैक कैमरा।
  • आप इसमें अनलिमिटेड फोटो स्‍टोर कर सकते हैं।
  • इसे 3 रंगों में लांच किया गया है।
  • इसमें  हैडफोन जैक नहीं है।
  • इसमें HTC यू का स्‍क्‍वीज फीचर भी है।
  • भारत में पिक्सल 2 की कीमत 42 से 44 हजार रु के बीच होगी।
  • इसमें है सबसे तेज फिंगरप्रिंट सेंसर। 
  • पिक्सल 2 में है 5।2 इंच का डिस्प्ले
  • इसमें है फ्यूज्ड विडियो स्टेबिलाइजेशन का फीचर।
  • इससे यूजर हाई रिजॉल्यूशन फोटो और 4K विडियो ऑनलाइन स्टोर कर सकेंगे।
  • इसमें मिलेगा आउट ऑफ द बॉक्स ऐंड्रॉयड ओरियो।
Pixel 2 XL में हैं ये दमदार फीचर्स
  •  इसे दो कलर में लांच किया गया है।
  • भारत में पिक्सल 2 XL की कीमत 55 हजार से 57 हजार रु तक हो सकती है।
  • पिक्सल 2 XL में है 6 इंच का डिस्प्ले
  • इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। 
  • इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रगैन 835 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं।
  • Pixel 2 XL में दो स्टोरेज वेरिएंट होंगे- 64 जीबी और 128 जीबी। 
  • पिक्सल बड्स आसानी से पिक्सल 2 स्मार्टफोन से कनेक्ट कर गूगल असिस्टेंट के साथ पेयर किए जा सकते हैं।
  • पिक्सल बड्स के जरिए आप 40 भाषाओं को ट्रांसलेट कर सकते हैं।

Created On :   5 Oct 2017 12:23 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story