- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- इस दिन से इंडिया में बिकेगा Google...
इस दिन से इंडिया में बिकेगा Google Pixel 2 और Pixel 2 XL, देखें क्या होगी इनकी कीमत?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Google ने बुधवार यानी 4 अक्टूबर को अपने दो नए स्मार्टफोन Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL लॉन्च किए थे। इसके साथ ही कंपनी Google Pixelbook, Home mini और Home Max Speaker समेत कई प्रोडक्ट भी पेश किए। हमेशा की तरह ही Google के इन स्मार्टफोन्स का इंतजार इंडिया में भी बहुत होता है, लेकिन अब आपका इंतजार खत्म हुआ क्योंकि मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन्स अगले महीने इंडिया आने वाले हैं, जिन्हें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं।
नवंबर में आएंगे ये दोनों स्मार्टफोन्स
Google के ये दोनों स्मार्टफोन्स नवंबर महीने में इंडिया आ जाएंगे। Pixel 2 और Pixel 2 XL की प्री-बुकिंग 26 अक्टूबर से शुरू होगी। Google Pixel 2 की बिक्री 1 नवंबर से जबकि Pixel 2 XL की बिक्री 15 नवंबर से शुरू होगी। ये दोनों ही स्मार्टफोन ऑनलाइन और ऑफलाइन अवेलेबल रहेंगे। कंपनी की मानें तो इंडिया में करीब 1000 से ज्यादा रीटेल स्टोर्स पर इन स्मार्टफोन्स को बेचा जाएगा और इसे flipkart से भी खरीदा जा सकता है।
क्या होगी इनकी कीमत?
- Google Pixel 2 (64Gb) : 61,000 रुपए
- Google Pixel 2 (128Gb) : 70,000 रुपए
- Google Pixel 2 XL (64Gb) : 73,000 रुपए
- Google Pixel 2 XL (128Gb) : 82,000 रुपए
Google Pixel 2 में क्या है खास?
इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.2 इंच का फुल HD डिस्प्ले है। इसमें Qualcomm Snapdragon-835 Processor है और इसकी रैम 4Gb की है। इस स्मार्टफोन को दो इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट- 64Gb और 128Gb के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही इसमें फोटोग्राफी के लिए 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसकी बैटरी 2700mAh की है।
Google Pixel 2 XL में क्या है खास?
इस स्मार्टफोन में पतले बेजल वाला 6 इंच का Curved Quad HD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें भी Qualcomm Snapdragon-835 Process है, जिसकी रैम भी 4Gb की है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन को भी 2 स्टोरेज वेरिएंट- 64Gb और 128Gb के साथ उतारा गया है। वहीं इसके कैमरे की बात करें तो तो इसमें भी 12.2 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Pixel 2XL में 3520mAh की बैटरी दी गई है।
Created On :   6 Oct 2017 9:00 AM IST