- Dainik Bhaskar Hindi
- Gadgets
- Har-Har Mahadev app will block 3800 porn site and vulgar content
दैनिक भास्कर हिंदी: ये एप यूज करें, पोर्न साइट खोलते ही बजने लगेंगे भजन

डिजिटस डेस्क, वाराणसी। इंटरनेट पर बढ़ती पोर्न साइट्स और अश्लील सामग्री के एड्स को रोकने और पोर्न साइट्स देखने की आदतों पर रोक लगाने के लिए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने एक app बनाया है। जिसके जरिए अब इन सब से आसानी से बचा जा सकेगा। इस app के कारण अब कोई भी बिना झिझक के इंटरनेट यूज कर सकता है। ये app 3800 के लगभग वेबसाइट को ब्लॉक करने में सक्षम है।
BHU के मेडिकल साइंस विभाग ने अश्लील साइट्स से निपटने के लिए एक app तैयार किया है। इस app को उन्होंने हर हर महादेव नाम दिया है। ये app इंटरनेट पर उपलब्ध अश्लील सामग्री को ब्लॉक कर देगी और मान लो कभी कोई ऐसी वेबसाइट खुल जाती है तो इससे भजन सुनाई देंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये app यूनिवर्सिटी के न्यूरोलॉजिस्ट और उनकी टीम ने तैयार किया है। विभाग के प्रमुख डॉ. विजयनाथ मिश्रा के अनुसार ये app वेबसाइट ब्लॉकर और इंटरनेट फिल्टर करने के रूप में बनाया गया है। app गलती से खुली अश्लील साइट पर भजन चलाने लगेगा। डॉक्टर मिश्रा ने इसे को लेकर विस्तृत जानकार दी। उन्होंने कहा कि एप्लीकेशन को विकसित करने में करीब 6 महीने लगे हैं।
ये भी पढ़े- गुजरात चुनाव: टिकट फाइनल करने के बाद भी BJP ने नहीं जारी की लिस्ट
ये भी पढ़े- केजरीवाल सरकार 40 सार्वजनिक सेवाओं की करेगी होम डिलीवरी
app मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों के लिए है। बीएचयू के प्रोफेसर मिश्रा ने बताया 'अगले महीने तक हम इसमें बदलाव भी करेंगे जैसे कोई मुस्लिम धर्मावलंबी पोर्न साइट खोलेगा तो उसे 'अल्लाह ओ अकबर' सुनाई देगा। इसके अलावा अलग-अलग धर्मों के भजन भी इसमें अपलोड किए जाएंगे।' हर हर महादेव एप्लिकेशन को खासतौर पर यूनिवर्सिटी परिसर में पोर्न साइट्स, हिंसात्मक,अश्लील कंटेंट को ब्लॉक करने के लिए विकसित किया गया है। ये एक साथ सैकड़ों साइट्स को ब्लॉक करने में सक्षम है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रोफेसर ने व्हाट्सअप पर दिया तलाक, पत्नी ने दी सुसाइड की धमकी
दैनिक भास्कर हिंदी: कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में खत्म होगी 180 साल पुरानी परंपरा, मिलेगी महिलाओं को एंट्री
दैनिक भास्कर हिंदी: पुणे यूनिवर्सिटी की अजीब शर्त, वैजिटेरियन हैं तो ही करें गोल्ड मेडल के लिए आवेदन
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉ यूनिवर्सिटी LNIU : गलत तरीके से नंबर देकर पास करने के मामले में धरने पर बैठे स्टूडेंट्स