'Hashtag' को हुए 10 साल, जानें किसने दिया था इसके इस्तेमाल का IDEA? 

Hashtag completes 10 years know who gave the idea IDEA to use it
'Hashtag' को हुए 10 साल, जानें किसने दिया था इसके इस्तेमाल का IDEA? 
'Hashtag' को हुए 10 साल, जानें किसने दिया था इसके इस्तेमाल का IDEA? 

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आजकल सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट शेयर होती है, तो उसमें Hashtag का इस्तेमाल किया जाता है, आज इसी Hashtag को इस्तेमाल करते हुए 10 साल हो गए। आज से 10 साल पहले माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter पर इसका इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद ये धीरे-धीरे फेमस होने लगा और आज twitter के साथ-साथ बाकी सभी सोशल अकाउंट्स पर hashtag का यूज़ किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसको यूज़ करने का Idea किसका था? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं कि वो कौन था, जिसने सबसे पहले इसको यूज़ किया था। 

क्रिस मैसिना का था ये Idea

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Twitter पर hashtag सबसे पहले google के पूर्व कर्मचारी क्रिस मैसिना ने 23 अगस्त 2007 को किया था। बताया जाता है कि जब twitter अपने शुरुआती दौर में था तब क्रिस मैसिना twitter के ऑफिस भी गए थे, वहां उन्होंने इसके फाउंडर से बात की और उन्हें एक अलग कैरेक्टर जैसे पाउंड या हैश यूज करने की सलाह दी ताकि लोग उससे जुड़े सारे ट्विट एकसाथ देख सकें। लेकिन उस समय twitter की शुरुआत ही थी, तो उसमें कई तरह की दिक्कतें भी आ रही थी, इसलिए उन्होंने क्रिस की इस सलाह पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। इसके बाद क्रिस मैसिना ने 23 अगस्त 2007 को पहली बार hashtag का यूज़ करते हुए tweet किया और इसी के साथ #barcamp दुनिया का सबसे पहला hashtag बन गया। इसके बाद 15 जुलाई 2011 को twitter ने hashtag को ऑफिशियली अपना लिया।

अब तक के सबसे पॉपुलर hashtag

Twitter पर आज करीब 31 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर हैं और यहां हर रोज करोड़ों twits किए जाते हैं और उनसभी hashtags का यूज़ होता है। अब तक twitter पर सबसे ज्यादा #nowplaying पॉपुलर हुआ है, जिसे 1 अरब से ज्यादा बार इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही #followfriday का इस्तेमाल लगभग 50 करोड़ बार और #throwbackthursday का यूज़ करीब 12 करोड़ बार हुआ है। इसके अलावा #BlackLivesMatters, #IceBucketChallenge और #PutYourBatsOut भी सबसे ज्यादा पॉपुलर हो चुके हैं। 

Created On :   25 Aug 2017 10:45 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story