हुवावे जल्द लॉन्च कर सकती है Honor 7C, फोन में होंगे 4 कैमरे

Honor 7C With Four Cameras could be one of upcoming smartphones
हुवावे जल्द लॉन्च कर सकती है Honor 7C, फोन में होंगे 4 कैमरे
हुवावे जल्द लॉन्च कर सकती है Honor 7C, फोन में होंगे 4 कैमरे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हुवावे जल्द अपना नया स्मार्टफोन Honor 7C लॉन्च कर सकती है। TENAA लिस्टिंग की मानें तो LND-AL30 मॉडल नंबर वाले इस फोन में 4 कैमरे होंगे और फोन मेटल यूनीबॉडी के साथ आएगा। रिपोर्ट में आशंका जाहिर की गई है कि यह फोन हॉनर 7सी हो सकता है, जो हॉनर 7 एक्स का निचला वर्जन है। बता दें कि कंपनी का एमडब्ल्यूसी 2018 के दौरान एक इवेंट भी है, जहां वह नए स्मार्टफोन से पर्दा उठा सकती है। TENAA की लिस्टिंग से हॉनर के इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर ज्यादा कुछ जानकारी बाहर नहीं आई है।

 

Honor 7C With Four Cameras Spotted on TENAA



तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन के पीछे एक फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, आगे की बात करें तो फोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले है, जो हॉनर 7एक्स की याद दिलाता है। कैमरे की बात करें तो एक अफवाह यह भी है कि फोन में सेल्फी के लिए दो कैमरे दिए जा सकते हैं।

Honor 7X के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम सपोर्ट वाला हॉनर 7एक्स एंड्रॉयड 7.0 नूगा आधारित ईएमयूआई 5.1 पर चलता है। इसमें एक ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर है। इसमें 4 जीबी रैम और 3340 एमएएच बैटरी है। कंपनी ने फिंगरप्रिंट स्कैनर रियर पर दिया है। हॉनर 7एक्स में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के रियर सेंसर हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। हॉनर 7एक्स 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी के तीन स्टोरेज वेरिएँट में मिलेगा। इन तीनों वेरिएंट की स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है।


बता दें कि अगर यह हैंडसेट हॉनर 7सी ही निकला, तो यह हॉनर 6 सी का अपग्रेड वर्ज़न होगा। हालांकि, स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता को लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया है। हां, इतना ज़रूर है कि टीईएनएए पर देखे जाने के बाद अब इसके स्पेसिफिकेशन के लिए आपको बहुत ज्यादा इंतज़ार नहीं करना होगा।

Created On :   8 Feb 2018 12:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story