- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Honor 7X में आया Face unlock और...
Honor 7X में आया Face unlock और AR Lens फीचर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Huawei के Honor ब्रांड के मिड-रेंज स्मार्टफोन, हॉनर 7एक्स को एक सॉफ्टवेयर अपडेट मिल रहा है। इस अपडेट के साथ फोन में बहु-प्रतीक्षित फेस अनलॉक फीचर आ गया है। कुछ हफ्ते पहले किए गए हॉनर ने अपने वादे के मुताबिक आखिरकार अब इस फीचर को उपलब्ध करा दिया है। इस सॉफ्टवेयर अपडेट कई दूसरे बदलाव जैसे कि सेल्फी कैमरे में एआर लेंस, वेदर ऐप के लिए ऑप्टिमाइजेशन और गूगल का जनवरी एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी शामिल है। अपडेट को अभी चीन के यूजर के लिए जारी किया जा रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, हॉनर 7एक्स के लिए लेटेस्ट अपडेट को बिल्ड नंबर B192 के साथ जारी किया जा रहा है। रिपोर्ट में का दावा किया गया है कि अपडेट अभी फोन के चीनी वेरिएंट के लिए ही उपलब्ध है जिसका मॉडल नंबर AL10 है। हमने भारतीय यूनिट के लिए अपडेट रोलआउट की पुष्टि के लिए हॉनर से संपर्क किया है और कोई जानकारी मिलने पर हम आर्टिकल को अपडेट करेंगे। आप चाहें तो सेटिंग ऐप में जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं। Honor 7X को दुनियाभर में कई मॉडल नंबर के साथ बेचा जा रहा है। इनमें L21, L22 और L24 शामिल हैं।
इन अपडेट के आने से सॉफ्टवेयर में बहुत बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन इससे कई काम के फीचर जैसे फेस अनलॉक और एआर लेंस आ गए हैं। फेस अनलॉक को हॉनर व्यू10 के साथ पेश किया गया था। यह एक बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन टूल है जो हॉनर 7एक्स को यूजर के चेहरे को सेल्फी कैमरे के जरिए पहचान कर अनलॉक करता है। बता दें कि फोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर पहले से मौज़ूद है। इसे Settings > Security and Privacy > Face Unlock में जाकर एक्टिव किया जा सकता है।
हॉनर 7एक्स के फ्रंट कैमरे में एआर लेंस आ गया है। इस फीचर के जरिए सेल्फी लेते समय इफेक्ट जोड़ने के अलावा बैकग्राउंड को मोडिफाई किया जा सकता है। इसके लिए Camera > Modes > AR Lens में जाना होगा।
इन दो फीचर के अलावा, हॉनर 7एक्स में एक नया स्मार्ट फीचर भी आया है जो लॉक स्क्रीन नोटिफिकेशन के लिए है। इसके जरिए यूजर नोटिफिकेशन में दिखने वाले कंटेट को छिपा सकते हैं। इस फीचर को Settings > Security and Privacy > Face Unlock > Smart lock screen notifications में जाकर एक्टिवेट कर सकते हैं। इन अपडेटट के साथ फोन के स्टॉक वेदर ऐप में कई ऑप्टिमाइज़ेशन हुए हैं ताकि शहरों के सही नाम दिख सकें।
दिसंबर, 2017 में लॉन्च किए गए हॉनर 7एक्स में 5.93 इंचं फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में एक हाईसिलिकॉन 659 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम है। स्टोरेज के लिए 32 जीबी/64 जीबी का विकल्प मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 3340 एमएएच की बैटरी है।
Created On :   1 Feb 2018 12:33 PM IST