Amazon पर Exclusively Sale के लिए उपलब्ध होगा Honor 7X

Honor 7X to Be an Amazon-Exclusive in India, Registrations Now Open
Amazon पर Exclusively Sale के लिए उपलब्ध होगा Honor 7X
Amazon पर Exclusively Sale के लिए उपलब्ध होगा Honor 7X

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हुवावे का सब-ब्रांड Honor अपने नए स्मार्टफोन Honor 7X को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सबसे पहले इस स्मार्टफोन को अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया गया था। वहीं, यह स्मार्टफोन एक्सकुलुसिवली अमेजन इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। साथ ही लॉन्च से पहले यह फोन प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए अमेजन इंडिया पर आ गया है। अमेजन इंडिया पर 7 दिसंबर को दोपहर 12 बजे Honor 7X स्मार्टफोन सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Image result for Honor 7X

अमेजन इंडिया पर Honor 7X स्मार्टफोन पर ऑफर्स दिए जा रहे है। इसके साथ मिलने वाले ऑफर्स में 150 पावर बैंक और 850 ईयरफोन कुछ चुनिंदा प्री-रजिस्टर्ड यूजर्स को मिलेंगे। इसके अलावा साछ रजिस्टर यूजर्स को Yatra.com से 75,000 रुपए तक का हॉलीडे पैकेज मिलेगा। साथ ही रजिस्टर यूजर्स को 10 Honor 7X स्मार्टफोन भी जितने का मौका मिलेगा। विजेताओं की घोषणा 8 जनवरी 2018 को होगी।

Honor 7X में रियर पर डुअल कैमरा सेटअप, फुलव्यू डिसप्ले एसपेक्ट रेशियो 18:9 के साथ पेश किया जाएगा। अमेजन इंडिया पर यह फोन लिस्ट है, लेकिन उपबल्धता की जानकारी नहीं दी गई है।

Honor 7X की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Honor 7X स्मार्टफोन में 5.93-इंच की 1080p जो कि 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में एक ओक्टा-कोर किरिन 659 प्रोसेसर, Mali-T830 प्रोसेसर से लैस है, इसके अलावा स्मार्टफोन में 4GB की रैम भी दी गई है। फोटोग्राफी की चर्चा करें तो स्मार्टफोन में एक डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जो 16-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के दो अलग अलग सेंसर्स के मिश्रण है।

इसके अलावा आपको बता दें कि स्मार्टफोन में एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। आपको यहां यह भी बता दें कि स्मार्टफोन में आपको एक 3,340 एमएएच क्षमता की बैटरी भी मिल रही है। इसके अलावा स्मार्टफोन EMIU 5.1 पर आधारित एंड्राइड 7.0 नौगट पर काम करता है।

चीन में इस स्मार्टफोन को कई अलग अलग वैरिएंट्स में लॉन्च किया जा चुका है, चीन में इस स्मार्टफोन के 32जीबी वेरिएंट की कीमत RMB 1,300 (लगभग 12,900 रुपए) है, 64जीबी वेरिएंट की कीमत RMB 1,700 (लगभग 16,900 रुपए) और इसके 128जीबी वेरिएंट की कीमत RMB 2,000 (लगभग 19,800 रुपए) है।

Created On :   28 Nov 2017 12:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story