Honor 9 Lite का यह वेरिएंट मिल रहा है ओपन सेल में

Honor 9 Lite 4GB RAM Model Available in Open Sale Till Sunday.
Honor 9 Lite का यह वेरिएंट मिल रहा है ओपन सेल में
Honor 9 Lite का यह वेरिएंट मिल रहा है ओपन सेल में

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हुवावे के सब ब्रांड हॉनर ने अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन Honor 9 Lite को ओपन सेल में उपलब्ध कराने की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि रविवार (8 अप्रैल) तक हॉनर 9 लाइट का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट ओपन सेल में उपलब्ध होगा। वहीं, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए फ्लिपकार्ट पर हफ्ते में दो बार फ्लैश सेल आयोजित होगी। 15,000 रुपये से कम के प्राइस सेगमेंट में आने वाला Honor 9 Lite हैंडसेट पिछले साल के हॉनर 8 लाइट का अपग्रेड है। अहम खासियत की बात करें तो इस फोन में कुल चार कैमरे हैं। दो रियर पर और दो फ्रंट में।

कंपनी के Honor World Carnival के तहत, Honor 9 Lite (4 जीबी रैम) के खरीददार 2,000 रुपये के अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकेंगे। बता दें कि हॉनर 9 लाइट का 3 जीबी रैम वेरिएंट 10,999 रुपये में मिलता है। वहीं, 4 जीबी रैम वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 14,999 रुपये खर्चने होंगे। हॉनर ने इस फोन में हाल ही में "राइड मोड" दिया था।

 

Honor 9 Lite का यह वेरिएंट मिल रहा है ओपन सेल में

 

हॉनर 9 लाइट स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम वाला हॉनर 9 लाइट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित हॉनर 9 लाइट पर चलता है। फोन में एक 5.65 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 और पिक्सल डेनसिटी 428 पीपीआई है। फोन में हुवावे हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम विकल्प में मिलता है। हॉनर 9 लाइट 32 जीबी या 64 जीबी स्टोरेज विकल्प में मिलता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में कैमरे की बात करें तो फोन में रियर पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। रियर कैमरा पीडीएएफ सपोर्ट करता है। फ्रंट में भी यही कैमरा सेटअप है। कैमरे में आपको 3डी ब्यूटी, बोकेह इफ़ेक्ट, पैनोरमा जैसे मोड भी मिलेंगे। फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलता है।

हॉनर-9 लाइट को पावर देने का काम करेगी 3000 एमएएच की बैटरी। जिसके 24 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम और 3जी नेटवर्क पर 20 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया गया है। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि फोन से 13 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक, 86 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक और 4 जी इंटरनेट इस्तेमाल करने पर करीब 9 घंटे का एक्सेस टाइम मिलेगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो हॉनर 9 लाइट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और ओटीजी के साथ माइक्रो यूयएसबी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, लाइट सेंसर और मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 151x71.9x7.6 मिलीमीटर और वज़न 149 ग्राम है।

Created On :   6 April 2018 5:35 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story