Honor 9 Lite को मिला फेस अनलॉक फीचर, कंपनी ने किया अपडेट जारी

Honor 9 Lite started receiving the advanced Face Unlock feature
Honor 9 Lite को मिला फेस अनलॉक फीचर, कंपनी ने किया अपडेट जारी
Honor 9 Lite को मिला फेस अनलॉक फीचर, कंपनी ने किया अपडेट जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हुआवे ब्रांड के हॉनर 9 लाइट स्मार्टफोन के लिए कंपनी ने फेस अनलॉक फीचर का ओटीए अपडेट जारी किया है। हुआवे ने बुधवार को ऐलान किया कि वह ओटीए (ओवर द एयर) अपडेट के जरिए भारतीय बाजार में पहले से बिक रहे हॉनर 9 लाइट हैंडसेट इस्तेमाल करने वाले यूजर को फेस अनलॉक की सुविधा देगी। सभी हॉनर 9 लाइट यूजर तक यह अपडेट 5 मार्च तक पहुंच जाएगा। बता दें कि इस फीचर की शुरुआत कंपनी ने पिछले साल नवंबर में हॉनर व्यू 10 से की थी। हॉनर 9 लाइट इस्तेमाल करने वाले यूजर मैनुअली इस अपडेट की उपलब्धता जांच सकते हैं। यूजर को इसके लिए सेटिंग - सिस्टम अपडेट्स में जाना होगा।

 

हॉनर 9 लाइट को अब चेहरे से कर पाएंगे अनलॉक, अपडेट ज़ारी



चूंकि यह ओटीए थोड़ी-थोड़ी संख्या में जारी किया गया है, लिहाजा आप तक पहुंचने में इसे थोड़ा वक्त लग सकता है। फेस अनलॉक फीचर के नाम से ही इसका अर्थ निकाला जा सकता है। यह यूज़र का चेहरा पहचानकर फोन को अनलॉक करने में सक्षम होगा। इसके लिए आपको पहले सेटिंग मेन्यू में जाकर कैमरे के जरिए अपने चेहरे की पुष्टि करनी होगी। इस तरह फेशियल रिकग्निशन तकनीक की मदद से आप फिंगरप्रिंट, पिन अनलॉक के बजाय चेहरा दिखाकर फोन की अनलॉकिंग कर पाएंगे। हॉनर ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए बताया कि फेस रिकग्निशन तकनीक यूजर और फोन के बीच की पोजिशन को अपने आप एडजस्ट कर लेती है।

Honor 9 Lite स्पेसिफिकेशन और कीमत

डुअल सिम वाला हॉनर 9 लाइट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित हॉनर 9 लाइट पर चलता है। फोन में एक 5.65 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 और पिक्सल डेनसिटी 428 पीपीआई है। फोन में हुवावे हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम विकल्प में मिलता है। हॉनर 9 लाइट 32 जीबी या 64 जीबी स्टोरेज विकल्प में मिलता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

 

Image result for Honor 9 Lite​​​​​​​



फोन में कैमरे की बात करें तो फोन में रियर पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। रियर कैमरा पीडीएएफ सपोर्ट करता है। फ्रंट में भी यही कैमरा सेटअप है। कैमरे में आपको 3डी ब्यूटी, बोकेह इफ़ेक्ट, पैनोरमा जैसे मोड भी मिलेंगे। फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलता है।

हॉनर-9 लाइट को पावर देने का काम करेगी 3000 एमएएच की बैटरी। जिसके 24 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम और 3जी नेटवर्क पर 20 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया गया है। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि फोन से 13 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक, 86 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक और 4 जी इंटरनेट इस्तेमाल करने पर करीब 9 घंटे का एक्सेस टाइम मिलेगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो हॉनर 9 लाइट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और ओटीजी के साथ माइक्रो यूयएसबी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, लाइट सेंसर और मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 151x71.9x7.6 मिलीमीटर और वज़न 149 ग्राम है।

Created On :   22 Feb 2018 12:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story