4 कैमरों के साथ इसी महीने लॉन्च हो सकता है Honor 9 Lite

Honor India to Launch Smartphone With Four Cameras in January.
4 कैमरों के साथ इसी महीने लॉन्च हो सकता है Honor 9 Lite
4 कैमरों के साथ इसी महीने लॉन्च हो सकता है Honor 9 Lite

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Huawei की Honor भारत में इसी महीने दो फ्रंट व दो रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन रिलीज़ करेगी। हालांकि, हॉनर ने अपने बयान में आने वाले हैंडसेट के बारे में बहुत ज़्यादा खुलासा नहीं किया है। लेकिन कंपनी ने ज़िक्र किया है, ""अगले स्मार्टफोन में सेल्फी के शौकीनों के लिए दो फ्रंट कैमरे दिए गए हैं।"" बहरहाल, अभी आने वाले फोन के दूसरे अहम फ़ीचर व कीमत के बारे में कुछ भी आधिकारिक तौर पर पता नहीं है। कंपनी बाज़ार में पहले ही चार कैमरे वाले कुछ स्मार्टफोन पेश कर चुकी है। भारत में भी दो फ्रंट व दो रियर कैमरे वाला हॉनर 9आई 17,999 रुपये में लॉन्च हो चुका है।

 

Image result for honor 9i lite

 


चार कैमरे के ज़िक्र को देखते हुए उम्मीद है कि कंपनी जनवरी के आख़िर में Honor 9 Lite लॉन्च कर सकती है। इस फोन को दिसंबर, 2017 में चीन में लॉन्च किया गया था और इसी महीने फोन की बिक्री शुरू हुई थी। लॉन्च के समय, हॉनर ने बताया था कि फोन को भारत, रूस और ब्रिटेन समेत 14 अन्य देशों में भी रिलीज़ किया जाएगा। अभी चीन के अलावा दूसरे बाज़ारों में फोन को लॉन्च किया जाना बाकी है। अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में रिलीज़ के लिए फोन का पहला बाज़ार भारत हो सकता है।
 

Honor 9 Lite इस महीने भारत में हो सकता है लॉन्च, चार कैमरे वाला है यह फोन

 

स्पेसिफिकेशन और कीमत

डुअल सिम वाला हॉनर 9 लाइट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित हॉनर 9 लाइट पर चलता है। फोन में एक 5.65 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 और पिक्सल डेनसिटी 428 पीपीआई है। फोन में हुवावे हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम विकल्प में मिलता है। हॉनर 9 लाइट 32 जीबी या 64 जीबी स्टोरेज विकल्प में मिलता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में कैमरे की बात करें तो फोन में रियर पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। रियर कैमरा पीडीएएफ सपोर्ट करता है। फ्रंट में भी यही कैमरा सेटअप है। कैमरे में आपको 3डी ब्यूटी, बोकेह इफ़ेक्ट, पैनोरमा जैसे मोड भी मिलेंगे। फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलता है।

हॉनर-9 लाइट को पावर देने का काम करेगी 3000 एमएएच की बैटरी। जिसके 24 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम और 3जी नेटवर्क पर 20 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया गया है। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि फोन से 13 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक, 86 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक और 4 जी इंटरनेट इस्तेमाल करने पर करीब 9 घंटे का एक्सेस टाइम मिलेगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो हॉनर 9 लाइट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और ओटीजी के साथ माइक्रो यूयएसबी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, लाइट सेंसर और मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 151x71.9x7.6 मिलीमीटर और वज़न 149 ग्राम है।

कीमत की बात करें तो, हॉनर 9 लाइट के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीन में 1,199 चीनी युआन(करीब 11,700 रूपये) है। जबकि 4जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,499 चीनी युआन(करीब 14,600 रूपये) में लॉन्च किया गया है। फोन का 4जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,799 चीनी युआन(करीब 17,500 रूपये) में मिलता है।

Created On :   9 Jan 2018 12:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story