इंडिया में लॉन्च हुआ HTC U11+, जानिए कीमत और खासियत

HTC U11+ launched in India at Rs 56,990,  available on Flipkart
इंडिया में लॉन्च हुआ HTC U11+, जानिए कीमत और खासियत
इंडिया में लॉन्च हुआ HTC U11+, जानिए कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ताइवान की कंपनी HTC  ने भारतीय बाजार में अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन HTC U11+ लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी एचटीसी यू11 प्लस को एचटीसी यू11 लाइफ के साथ पहले ही अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में उतार चुकी है। बड़ी स्क्रीन और लिक्विड सर्फेस डिजाइन के साथ आए इस फोन की कीमत 56,990 रुपये है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सिल्वर रंग विकल्प के साथ इस फोन की बिक्री बुधवार से शुरू हो रही है। हैंडसेट में 6 इंच डिस्प्ले वाला डिस्प्ले दिया गया है, जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि अभी यह स्मार्टफोन सिल्वर रंग में उपलब्ध होगा, लेकिन इसका सेरामिक ब्लैक रंग भी जल्द आएगा।

कंपनी का दावा है कि फोन आसानी से यूजर के हाथ में आ जाएगा। कहा गया है कि बड़ी स्क्रीन के दम पर वीडियो देखना और गेम खेलना बेहतरीन अनुभव देगा। इस फोन में 3,930 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसके लिए दावा किया गया है कि यह फोन के इस्तेमाल को लंबे वक्त तक जारी रखने में मददगार साबित होगी। कंपनी का दावा है कि इस फोन में आकर्षक कैमरा और इंटेलीजेंट वॉयस असिस्टेंट तो है ही, साथ ही एचटीसी बूम साउंड के साथ वॉल्यूम को भी 30 फीसदी बढ़ाया गया है।

 

 

Image result for HTC U11+

 

HTC U11+ स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन पर विस्तार से बात करें तो, प्रीमियम एचटीसी यू11+ में एक 6 इंच क्वाड एचडी+ सुपर एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1440x2560 पिक्सल्स है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। फोन में एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है जो 2.45 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज है, जिसे 2 टीबी तक बढ़ाए जाने का विकल्प दिया गया है।

कैमरे की बात करें तो एचटीसी यू11+ में एक 12 मेगापिक्सल कैमरा है जो ऑटोफोकस, बीएसआई सेंसर, ओआईएस, अपर्चर एफ/1.7 और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आता है। आगे की बात करें तो फोन में 8 मेगापिक्सल कैमरा है जो बीएसआई सेंसर और अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है।

स्मार्टफोन 4के वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 3930 एमएएच बैटरी है और क्विकचार्ज 3.0 सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी 3.1, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, एनएफसी, डीएलएनए और मीराकास्ट जैसे फ़ीचर हैं। फोन के रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर हैं। फोन का डाइमेंशन 158.5x74.9x8.5 मिलीमीटर और वज़न 188 ग्राम है।

Created On :   7 Feb 2018 12:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story