HTC U12+ ड्यूल रियर कैमरे के साथ मई में हो सकता है लॉन्च

HTC U12+ with dual-rear cameras rumoured to launch in mid-May.
HTC U12+ ड्यूल रियर कैमरे के साथ मई में हो सकता है लॉन्च
HTC U12+ ड्यूल रियर कैमरे के साथ मई में हो सकता है लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंबे समय से अफवाह चल रही है कि HTC अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन U12+ पर काम कर रहा है, जिसके मई में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अब ऐसी खबरें आ रही है कि कंपनी इस फोन मई के मध्य में लॉन्च कर सकती है। ऐसी रिपोर्ट हैं कि कुछ चुनिंदा मार्केट में यह फोन जून से बिक्री के लिए आ सकता है। पिछले साल हमने देखा था कि ताइवान की स्मार्टफोन कंपनी ने U11 औक U11+ को लॉन्च किया था। ऐसी खबरें हैं कि कंपनी इस बार U12 को छोड़ U12+ को लॉन्च करने पर फोकस कर रही है। Playfuldroid की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक इसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन को ऊंचे प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

 

Image result for HTC U12+

 

इंटरनेट पर लीक हुई खबरों के मुताबिक HTC U12+ में 6-इंच ओएलईडी डिसप्ले और 18:9 का एस्पेक्ट रेशियो हो सकता है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 845 octa-core SoC, 6जीबी रैम और 64GB /128GB स्टोरेज का ऑप्शन आ सकता है। U12+ में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में भी ड्यूल कैमरा सेटअप हो सकता है।

 

Related image

 

हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि रियल कैमरा सेटअप में वाइड एंगल और टेलीफोटो लेंस और RGB + मोनोक्रोम सेंसर आएगा कि नहीं। हालांकि जैसे-जैसे कंपनी के स्मार्टफोन की लॉन्च डेट पास आएगी हम इस बात का भी पता करने की कोशिश करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन के बैक पर सर्कुलर फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर आ सकता है। फोन की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Created On :   23 April 2018 10:48 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story