- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- लॉन्चिंग से पहले लीक हुए Huawei...
लॉन्चिंग से पहले लीक हुए Huawei Mate 10 Pro के फीचर्स, इसमें है तीन कैमरे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Huawei अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Mate 10 Pro लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और उम्मीद है कि इसे 16 अक्टूबर को लॉन्च भी किया जा सकता है। क्योंकि 16 अक्टूबर को कंपनी ने एक इवेंट रखा है और बताया जा रहा है कि इसी इवेंट में कंपनी Mate 10 Pro को लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले ही इस स्मार्टफोन के फीचर्स लीक हो गए हैं। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में तीन कैमरे हो सकते हैं। इसके साथ ही ये स्मार्टफोन Artificial Intelligence Technology से भी लैस हो सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक इस फोन की लॉन्चिंग डेट और फीचर्स को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।
क्या हो सकते हैं इसके फीचर्स?
- Huawei Mate 10 Pro के लीक्ड फीचर्स के मुताबिक ये स्मार्टफोन कई बेहतरीन फीचर्स से लैस हो सकता है। सोशल मीडिया पर भी कुछ फोटो लीक हुई हैं, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि ये Huawei Mate 10 Pro है। इस लीक्ड फोटो के मुताबिक, ये फोन बैजल-लैस स्मार्टफोन है और इसकी स्क्रीन 5.99 इंच का Quad HD है।
- रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फोन Dual Rear Camera सेटअप के साथ आएगा। इसमें एक 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 20 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इसके साथ ही इसमें सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है।
- वहीं इस फोन को 6Gb रैम और 128Gb इंटरनल स्टोरेज हो सकता है। इसके अलावा इस फोन को अलग-अलग इंटरनल स्टोरेज के साथ भी उतारा जाएगा। इस फोन को 8Gb रैम वेरिएंट के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है।
- इस फोन में लेटेस्ट एंड्रायड Oreo होने की बात भी कही जा रही है। वहीं इसकी बैटरी 4,000mAh की हो सकती है। इसके रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। लीक्ड फोटो में इस फोन को डार्क ब्लू, ब्लैक और ब्राउन कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Huawei Mate 10 Pro is showing up at retailers in eastern EU for 930-940 Euro. Ouch.
— Roland Quandt (@rquandt) 2 October 2017
Created On :   5 Oct 2017 10:19 AM IST