Idea ने अपने इन प्लान्स में बढ़ाया डेटा, जानें किसमें कितना लाभ

Idea Cellular Revises Nirvana Postpaid Plans to Offer More Data
Idea ने अपने इन प्लान्स में बढ़ाया डेटा, जानें किसमें कितना लाभ
Idea ने अपने इन प्लान्स में बढ़ाया डेटा, जानें किसमें कितना लाभ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। idea ने अपने निर्वाण पोस्टपेड प्लान में डेटा का लाभ बढ़ा दिया है। कंपनी ने अपने 499 रुपये, 649 रुपये और 999 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया है। बता दें कि कंपनी के निर्वाण पोस्टपेड प्लान में यूज़र को असीमित लोकल व एसटीडी कॉल, रोमिंग पर मुफ्त इनकमिंग का लाभ मिलता है। इन प्लान में यूज़र के पास बचे हुए डेटा को अगली बिल साइकिल में जोड़ने का भी विकल्प मिलता है। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, बदलाव के साथ जारी हुए नए निर्वाण प्लान आइडिया सेल्युलर के आधिकारिक ऐप में "ऑफर फॉर यू" सेक्शन में देखे जा सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने नए रीचार्ज प्लान को अभी वेबसाइट पर अपडेट नहीं किया है, पर गैजेट्स 360 को इस खबर की पुष्टि कर दी है।

 

Image result for idea

 

निर्वाण 499 प्लान यूज़र को 40 जीबी डेटा दे रहा है, जिसमें 200 जीबी तक डेटा अगली बिलिंग साइकल में जोड़ने का विकल्प शामिल है। प्रतिदिन के हिसाब से डेटा प्रयोग करने की कोई सीमा नहीं है। 499 रुपये के पलान में असीमित लोकल व एसटीडी कॉल, रोमिंग पर नेशनल कॉल की सुविधा मिलेगी। यूज़र को प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे। इससे पहले समान लाभ के साथ 499 रुपये वाले प्लान में यूज़र को 30 जीबी डेटा ही मिलता था।


वहीं, 699 रुपये वाले प्लान में अब यूज़र को 50 जीबी डेटा मिलेगा। पहले इस प्लान के तहत 45 जीबी डेटा ही दिया जाता था। इस प्लान में भी यूज़र को 200 जीबी तक डेटा अगली साइकल में ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त असीमित कॉल व 100 एसएमएस प्रतिदिन का लाभ भी इस प्लान में शामिल रहेगा। अब बारी 999 रुपये वाले प्लान की। इसमें यूज़र को 80 जीबी डेटा मिलेगा, जो पहले 70 जीबी था। 200 जीबी तक डेटा को अगली बिल साइकल में इस्तेमाल करने का विकल्प शामिल है। यूज़र को इसमें भी असीमित कॉल व 100 एसएमएस प्रतिदिन का लाभ मिलेगा।

इन फायदों के अलावा सभी निर्वाण प्लान में 12 महीने की वैधता के साथ संगीत, आइडिया मूवीज़, गेम का लाभ भी दिया जाता है। इस प्लान के तहत 4-12 महीने तक मैग्ज़ीन का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। साथ ही आइडिया फोन सिक्योर का 4 महीने का सब्सक्रिप्शन इन प्लान में मिलता है। कंपनी ने इस प्लान की शुरुआत पिछले साल दिसंबर में की थी। आइडिया ने बताया, ""निर्वाण के पोस्टपेड प्लान फैमिली के लिहाज़ से ( 5 कनेक्शन तक) भी मुहैया करवाए जाते हैं। इस ऑफर के ज़रिए यूज़र प्लान के सभी फायदे तो उठा ही सकते हैं, साथ ही उन्हें बिल की पूरी राशि पर 20 प्रतिशत छूट भी दी जाती है।""

Created On :   15 Feb 2018 1:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story