Panasonic P100 खरीदने पर Idea दे रही ये बंपर ऑफर

Idea offers Rs 1,500 cashback on Panasonic P100: Here’s how to avail
Panasonic P100 खरीदने पर Idea दे रही ये बंपर ऑफर
Panasonic P100 खरीदने पर Idea दे रही ये बंपर ऑफर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी idea सेल्युलर और Panasonic के बीच हुए करार के बाद ग्राहकों को नया स्मार्टफोन खरीदने पर कैशबैक दिया जा रहा है। पैनासोनिक के नए 4जी स्मार्टफोन P100 को खरीदने पर आइडिया यूजर को 1,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। कैशबैक लागू होने के बाद पैनासोनिक का यह हैंडसेट ग्राहकों के लिए 25 फीसदी से भी ज्यादा सस्ता हो जाएगा। कंपनी के मुताबिक, यह करार ग्राहकों को किफायती डेटा लाभ के साथ सस्ता स्मार्टफोन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से किया गया है।

कैशबैक ऑफर की बात करें तो आइडिया के यूजर को पहले पैनासोनिक पी100 स्मार्टफोन खरीदना होगा। स्मार्टफोन के 1 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 5,299 रुपये है। इसका 2 जीबी वेरिएंट बाजार में 5,999 रुपये कीमत में उपलब्ध है। यूजर को पहले 12 महीने में 300 रुपये और अगले 12 महीने में 1,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। कैशबैक लागू होने के बाद दोनों फोन की कीमत 3,799 रुपये और 4,499 रुपये हो जाएगी।

 

Image result for Panasonic P100


इस स्पेशल ऑफर का लाभ उठाने के लिए आइडिया के यूजर को पहले 12 महीनों के भीतर 2,500 रुपये का रीचार्ज करना होगा। ठीक इतनी ही राशि का रीचार्ज अगले 12 महीने के लिए करना होगा। इसके लिए बताई गई अवधि के भीतर आइडिया के यूजर 199 रुपये या उससे ऊपर के (मासिक) प्लान इस्तेमाल में ला सकते हैं। 199 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर को 28 दिन की वैधता के साथ 1 जीबी डेटा प्रतिदिन, 100 एसएमएस, रोमिंग में मुफ्त आउटगोइंग, इनकमिंग कॉल का लाभ मिलता है।

Panasonic  P100 के स्पेसिफिकेशन

पैनासोनिक पी100 की बात करें तो इस हैंडसेट में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल। फोन को पावर देती है 2,200 एमएएच की बैटरी। हैंडसेट में एमटीके 6737 क्वॉड कोर प्रोसेसर मौजूद है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड नूगा पर चलता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर का फीचर भी है। दोनों ही हैंडसेट 1 साल की ब्रांड वारंटी के साथ आते हैं। इनकी एक्सेसरीज की वारंटी 6 महीने के लिए मान्य होती है। पैनासोनिक पी100 पहले से ही फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। 20 फरवरी से इसकी बिक्री अन्य ऑफलाइन माध्यमों से भी शुरू हो जाएगी।

Created On :   21 Feb 2018 6:57 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story