Intex Uday में है 13 मेगापिक्सल कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर, जानें कीमत

Intex Uday With 4G VoLTE Support Launched at Rs 7,999.
Intex Uday में है 13 मेगापिक्सल कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर, जानें कीमत
Intex Uday में है 13 मेगापिक्सल कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Intex ने नया स्मार्टफोन Intex Uday लॉन्च किया है। इस फोन के लिए इंटेक्स ने कई नामी रिटेल ब्रांड के साथ साझेदारी की है। अहम खासियत की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम दिए गए हैं। अन्य प्रमुख फीचर में शामिल है बड़ा डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट सेंसर। Intex Uday की कीमत 7,999 रुपये है। जियो के साथ खरीदने पर 2,200 रुपये का कैशबैक ग्राहक को दिया जाएगा।

 

Image result for Intex Uday

 

4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ Intex Uday में 5.2 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। Intex Uday में 3 जीबी रैम और 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है। इसमें क्वॉड कोर वाला मीडियाटेक प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.3 गीगाहर्ट्ज है। कैमरे की बात करें तो Intex Uday में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का। फोन का कुल वज़न 170 ग्राम है। फोन ब्लैक, ब्लू और शैंपेन रंग वेरिएंट में मिलेगा।

 

Image result for Intex Uday


2,200 रुपये वाले लाभ की बात करें तो यह लाभ जियो के मौजूदा व नए, दोनों ग्राहकों को मिलेगा। इसके लिए यूजर को 198 या 299 रुपये वाला प्लान लेना होगा, जिसके बाद कैशबैक वाउचर मिल जाएंगे। इन्हें रिडीम करवाकर कोई भी रीचार्ज पैक लिया जा सकता है। जियो 44 कैशबैक वाउचर दे रही है, जिनमें प्रत्येक की कीमत 50 रुपये है। इसे मायजियो ऐप के जरिए बाद में रिडीम करना संभव होगा। Intex Uday की उपलब्धता की बात करें तो केंशा मोबाइल्स, मेहता टेलीकॉम, मानिक मोबाइल और कॉर्नर मोबाइल के जरिए इस फोन को शुरुआत में पुणे में उपलब्ध करवाया जाएगा। बाद में इसे अन्य बाजार में बिक्री के लिए उतारा जाएगा।

Created On :   13 April 2018 11:02 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story