Amazon Sale में iPhone, iPad, apple watch पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

iPhone, iPad, apple watch Available With Discounts in Amazon Sale
Amazon Sale में iPhone, iPad, apple watch पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
Amazon Sale में iPhone, iPad, apple watch पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन ने मंगलवार को एप्पल फेस्ट सेल का आयोजन किया है। यहां आईफोन, आईपैड, मैकबुक और एप्पल वॉच के मॉडल पर छूट दी जा रही है। यह अमेजन पर ये सेल 12 मार्च तक चलेगी, जिसमें छूट के अलावा एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी रखा गया है। जो यूजर नया आईफोन एक्स, आईफोन 8, आईफोन 7, आईफोन 6 और आईफोन एसई खरीदना चाहते हैं, उन्हें खास छूट यहां मिल सकती है। इसी तरह आईपैड, मैकबुक और एप्पल वॉच के मॉडल पर भी छूट मिल रही है। यह सेल, फ्लिपकार्ट की एप्पल डेज सेल के ठीक बाद आई है।

 

Image result for iphone ipad apple watch



अमेजन एप्पल फेस्ट सेल में आईफोन एक्स 81,000 रुपये में मिल रहा है। 256 जीबी वाला आईफोन एक्स यहां 97,999 रुपये में मिल रहा है। साथ ही यहां 16,257 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी यहां मिल रहा है। यूजर को अमेजन सेल में 64 जीबी वाला आईफोन 8 84,999 रुपये में मिलेगा। 256 जीबी वाले आईफोन 8 की बात करें तो हैंडसेट यहां 69,489 रुपये में मिल रहा है। 128 जीबी वाले आईफोन 7 की कीमत यहां 54,999 रुपये है। आईफोन 7 256 जीबी आप 58,499 रुपये में खरीद पाएंगे। साथ ही आईफोन 7 प्लस 128 जीबी के लिए आपको 65,999 रुपये अदा करने होंगे। आईफोन 6एस प्लस की कीमत यहां 38,999 रुपये है। 6एस को आप 33,999 रुपये में खरीद पाएंगे। आईफोन 6 यहां 23,999 रुपये में मिल रहा है। आईफोन एसई खरीदने वालों को 17,999 रुपये अदा करने होंगे।

 

Image result for iphone x


इसी के साथ सेल में 32 जीबी वाला आईपैड वाई-फाई ओन्ली मॉडल 22,800 रुपये में खरीदा जा सकता है। 128 जीबी वाला मैकबुक एयर यहां 57,630 रुपये में उपलब्ध है। अमेजन सेल में मैकबुक प्रो (विद रेटिना) 256 जीबी यहां 1,39,940 में खरीदा जा सकता है। एप्पल वॉच का 42 मिलीमीटर नाइक प्लस सीरीज़ 2 मॉडल यहां 33,900 रुपये में उपलब्ध है।

Created On :   7 March 2018 11:42 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story