- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- सिर्फ 6500 में मिल रहा है iPhoneX,...
सिर्फ 6500 में मिल रहा है iPhoneX, लेकिन खरीदने से पहले जान लें ये बातें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की टेक्नोलॉजी कंपनी Apple ने 12 सितंबर को तीन स्मार्टफोन iPhone8, 8 plus और iPhone X लॉन्च किए थे। इन तीनों ही स्मार्टफोन में iPhone X सबसे खास है, क्योंकि इसमें बेजल-लेस डिस्प्ले के साथ-साथ कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसलिए इस फोन को खरीदने की चाह हर किसी को है। वैसे तो iPhone खरीदने का मन तो सभी का करता है, लेकिन काफी महंगे होने की वजह से इसे हर कोई नहीं खरीद पाता। iPhone X की कीमत की बात करें तो इसके टॉप वेरिएंट की कीमत इंडिया में 1 लाख 2 हजार है और स्वाभाविक है कि इसे खरीदना आम आदमी के हाथ में नहीं है। लेकिन अगर हम कहें कि iPhone X को आप केवल 6500 रुपए में ही खरीद सकते हैं, तो क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे। शायद नहीं, लेकिन ये सच है। क्योंकि एक ई-कॉमर्स कंपनी iPhone X को सिर्फ 100 डॉलर यानी 6,500 रुपए में बेच रही है, लेकिन एक बात ध्यान रखें कि ये ओरिजिनल iPhone X नहीं बल्कि इसका क्लोन है और इसे चाइना की एक कंपनी ने तैयार किया है।
iPhone X से पहले ही लॉन्च हो गया था उसका क्लोन
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन ये सच है कि iPhone X का क्लोन उसकी लॉन्चिंग से पहले ही मार्केट में आ गया था। iPhone X की तरह दिखने वाले इस फोन का नाम GooPhone X है और इसे DHgate.com से खरीदा जा सकता है। GooPhone X दिखने में बिल्कुल iPhone X की तरह ही है। इसमें भी बेजल-लेस डिस्प्ले दिया गया है और इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है, कि ये एक नजर में बिल्कुल iPhone X की तरह ही दिखता है। कंपनी ने इसकी पैकिंग पर भी काफी ध्यान दिया है। वैये ये पहली बार नहीं है जब चीन ने iPhone का क्लोन बनाया हो। चीन को इस काम में महारत हासिल है और वो किसी भी फोन का हूबहू क्लोन बना सकता है। iPhone X के साथ-साथ iPhone 7, 7+ और iPhone 8 के क्लोन भी खरीदे जा सकते हैं।
क्या है इस फोन के फीचर्स?
GooPhone X के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही ये Quad Core mediatek processor के साथ आता है। इस फोन में 1Gb की रैम और 16Gb का इंटरनल स्टोरेज है। वहीं इसके कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा रहेगा। इसके साथ ही ये फोन 3G नेटवर्क पर ही काम कर सकता है और इसमें एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप वर्जन दिया गया है।

Created On :   18 Sept 2017 12:43 PM IST