आईक्यूओओ निओ 7 एसई हुआ लॉन्च, इसमें है 120W फास्ट चार्जिंग फीचर

IQOO Neo 7 SE launch, it has 120W fast charging feature
आईक्यूओओ निओ 7 एसई हुआ लॉन्च, इसमें है 120W फास्ट चार्जिंग फीचर
स्मार्टफोन आईक्यूओओ निओ 7 एसई हुआ लॉन्च, इसमें है 120W फास्ट चार्जिंग फीचर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO ने अपना नया हैंडसेट iQOO Neo 7 SE लॉन्च कर दिया है। फोन की खासियत यह कि, इसमें 120W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से इस फोन को करीब 15 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इस फोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है, जबकि पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है।
 
फिलहाल iQOO Neo 7SE को चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है। भारतीय मुद्रा में फोन के 8GB रैम+128 GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत करीब 24,800 रुपए जबकि 8GB रैम+ 256 GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 27,100 रुपए है।।

iQOO Neo 7SE स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की स्क्रीन से फुल HD+ Amoled डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2400×1080 पिक्सेल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, दूसरा 2 मेगापिक्सल का मेक्रो और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगाया गया है।

बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में 16GB तक रैम के साथ MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन Android 13 पर आधारित OriginOS 3 पर काम करता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 120W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। 
 

Created On :   10 Dec 2022 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story