JIO को टक्कर देने AIRTEL ने लॉन्च किया ये धांसू पैक

Jio Effect Airtel Unveils Rs. 249 Recharge, Revises Rs. 349 Pack
JIO को टक्कर देने AIRTEL ने लॉन्च किया ये धांसू पैक
JIO को टक्कर देने AIRTEL ने लॉन्च किया ये धांसू पैक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Reliance Jio की चुनौती देने के मकसद से Airtel ने चुपचाप नया 249 रुपये वाला प्रीपेड पैक लॉन्च किया है। इसके साथ पुराने 349 रुपये वाले प्रीपेड पैक को अपग्रेड किया गया है। 249 रुपये वाले पैक से रीचार्ज कराने पर यह टेलीकॉम कंपनी ग्राहकों को 28 दिनों तक हर दिन 2 जीबी डेटा देगी। वहीं, 349 रुपये वाले पैक में ग्राहकों को इस्तेमाल के लिए हर दिन 3 जीबी डेटा मिलेगा, वो भी 28 दिनों तक। याद रहे कि पहले 349 रुपये वाले प्रीपेड पैक प्रति दिन 2 जीबी डेटा की सुविधा के साथ आता था। ये पैक अनलिमिटेड वॉयस कॉल और सीमित मुफ्त एसएमएस की सुविधा के साथ आते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही एयरटेल ने 499 रुपये का पैक लॉन्च किया था। इस पैक में ग्राहकों को 82 दिनों तक 2 जीबी दैनिक डेटा मिलता है।

 

Related image


नए 249 रुपये और 349 रुपये वाले पैक अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी व रोमिंग कॉल की सुविधा के साथ आते हैं। इसके अलावा हर दिन 100 एसएमएस भी मुफ्त होता है। वैसे, अनलिमिटेड कॉल की एक सीमा है। जानकारी मिली है कि हर दिन सर्वाधिक 300 मिनट मुफ्त कॉल हो सकती है और हर हफ्ते इसकी सीमा 1,000 मिनट है। सीमा खत्म होने बाद ग्राहकों को हर कॉल के लिए 30 पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क देना होगा। इन पैक को मायएयरटेल ऐप और एयरटेल की ऑनलाइन रीचार्ज वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है।

प्रतिदिन 2 जीबी डेटा के हिसाब से 249 रुपये वाले पैक में ग्राहकों को कुल 56 जीबी 3जी/ 4जी डेटा मिलेगा। वहीं, 349 रुपये वाले पैक में ग्राहकों के लिए कुल 84 जीबी 3जी/ 4जी डेटा उपलब्ध होगा। दूसरी तरफ, Reliance Jio अपने ग्राहकों को 299 रुपये में कुल 84 जीबी डेटा देती है। 398 रुपये में 70 दिनों में कुल 140 जीबी डेटा मिलता है। वोडाफोन ने भी पिछले महीने अपने 299 रुपये वाले पैक को पेश किया था। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल के अलावा हर दिन इस्तेमाल के लिए 1 जीबी 2जी डेटा मिलता है। इस पैक की वैधता 56 दिनों की है। वोडाफोन पैक को पहले मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ टेलीकॉम सर्किल में पेश किया गया था।

Created On :   12 April 2018 11:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story