Jio ने जारी किया टीजर, कंपनी लाने वाली है 'JUICE'

Jio has teased the launch of a new product that is Jio Juice.
Jio ने जारी किया टीजर, कंपनी लाने वाली है 'JUICE'
Jio ने जारी किया टीजर, कंपनी लाने वाली है 'JUICE'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपने एक नए प्रोडक्ट का टीजर जारी किया है। ट्वीट करके जानकारी दी गई है कि इसे Jio Juice के नाम से जाना जाएगा। जियो जूस के लिए जारी किए गए टीजर में ‘Beta’ शब्द का इस्तेमाल हुआ है, जो इशारा करता है कि यह बैटरी सेवर ऐप होगा। बीटा ऐप होने की स्थिति में यूजर को इसे इस्तेमाल करने के लिए रजिस्टर करना होगा। टेस्टिंग पूरी होने के बाद ही इसे सभी यूजर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Jio ने फिलहाल टीजर जारी करने के अलावा अभी इस ऐप के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है। सिर्फ यही बताया गया है कि यह जल्द आएगा।

 

Jio के ज़ारी किया टीज़र, आने वाला है जियो जूस


गौरकरने वाली बात है कि जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन भी खत्म होने के कगार पर है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि प्राइम मेंबरशिप का आगे क्या होगा। प्राइम सब्सक्रिप्शन को पिछले साल फरवरी माह में लॉन्च किया गया था, इस दौरान ही कंपनी ने अपनी फ्री सेवाओं को खत्म करके यूज़र से शुल्क लेना शुरू किया था। प्राइम सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख 31 मार्च 2018 है। सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ज्यादा डेटा और जियो ऐप्स का एक्सेस मिलता है। शुरुआत में यूजर के पास इस सेवा को चुनने की सुविधा थी। लेकिन इसे बाद में अनिवार्य कर दिया गया।

कयास लगाए जा रहे हैं कि मुकेश अंबानी की नेतृत्व वाली यह कंपनी Jio Prime के संबंध में आज या कल कोई अहम ऐलान करेगी। फिलहाल, हम आपको यही सुझाव देंगे कि अगर आप कोई नया जियो कनेक्शन लेने की ख्वाहिश रखते हैं या फिर किसी पुराने जियो सिम को पहली बार रीचार्ज कराना है, तो 31 मार्च तक का इंतजार कर लें। क्योंकि 99 रुपये वाला जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन 31 मार्च तक ही वैध रहेगा। उम्मीद यही है कि रिलायंस जियो पहले की तरह ग्राहकों के बजट का ख्याल रखेगी। संभव है कि जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन को पूरी तरह से खारिज ही कर दिया जाए। ऐसा भी हो सकता है कि Jio अपनी कंटेंट सेवाओं को जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन से पूरी तरह से जोड़ दे।

Created On :   31 March 2018 11:14 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story