- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- JIO यूजर्स के लिए खुशखबरी, सस्ते...
JIO यूजर्स के लिए खुशखबरी, सस्ते हुए टैरिफ प्लान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपने 1 जीबी प्रतिदिन डेटा वाले लोकप्रिय प्लान की कीमत कर दी है। इसके अलावा कुछ अन्य टैरिफ प्लान में भी बदलाव किया गया है। अब ग्राहकों के पास रीचार्ज करने के लिए 1.5 जीबी 4जी डेटा वाले प्लान भी मौज़ूद रहेंगे। टैरिफ में किए गए ताजा बदलाव के बाद ग्राहक अब 509 रुपये और 799 रुपये वाले प्लान में ज्यादा डेटा पाएंगे। यह कटौती जियो के हैप्पी न्यू ईयर 2018 प्रमोशन का हिस्सा है और सिर्फ प्रीपेड प्राइम सब्सक्राइबर के लिए उपलब्ध है। कंपनी की ओर से पोस्टपेड प्लान में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
प्रतिदिन 1 जीबी 4जी डेटा वाले प्लान
हैप्पी न्यू ईयर 2018 ऑफर के तहत प्रतिदिन 1 जीबी डेटा वाले प्लान की कीमत 60 रुपये तक कम कर दी गई है। ताजा कटौती के बाद 1 जीबी प्रति दिन 4जी डेटा वाला 199 रुपये का मौज़ूदा प्लान ग्राहकों को 149 रुपये में मिलेगा। 70 दिनों की वैधता वाला प्लान 399 रुपये की जगह 349 रुपये में मिलेगा। इसी तरह से जियो प्रीपेड ग्राहक अब 399 रुपये और 449 रुपये में क्रमशः 84 और 91 दिनों की वैधता पाएंगे। बता दें कि पहले इन पैक की कीमत 459 रुपये और 499 रुपये थी।
टैरिफ में बदलाव के मद्देनजर कंपनी ने 28 दिनों की वैधता वाले 149 रुपये वाले पैक को बंद करने का फैसला किया है। इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन इस्तेमाल करने के लिए 150 एमबी 4जी डेटा मिलता था।
प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा वाले नए प्लान
जिन प्रीपेड ग्राहकों को हर दिन 1 जीबी से ज्यादा 4जी डेटा की जरूरत है, वे नए 1.5 जीबी 4जी डेटा वाले प्लान को चुन सकते हैं। ये 198, 398, 448 और 498 रुपये के हैं और इनकी वैधता क्रमशः 28, 70, 84 और 91 दिनों की है। बता दें कि पहले इसी कीमत में 1 जीबी डेटा वाले प्लान मिलते थे। इसका मतलब है कि अब ग्राहकों को पुरानी कीमत में ही करीब 50 फीसदी ज़्यादा डेटा दिया जाएगा।
509 और 799 रुपये वाले प्लान
कंपनी ने अपने 509 रुपये और 799 रुपये वाले रीचार्ज प्लान को अपडेट कर दिया है। अब ग्राहकों को पुरानी कीमत में ही ज़्यादा डेटा मिलेगा। अगर उपभोक्ता 509 रुपये वाले प्लान को चुनते हैं तो उन्हें 28 दिनों के लिए हर दिन 4जी स्पीड में 3 जीबी डेटा मिलेगा। पहले यह प्लान 49 दिनों की वैधता के साथ आता था और इस्तेमाल के लिए हर दिन 2 जीबी 4जी डेटा मिलता था। देखा जाए तो यह कंपनी का सबसे लुभावना रीचार्ज पैक है। इसी तरह से 799 रुपये वाले प्लान में हर दिन इस्तेमाल के लिए 5 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। पहले 3 जीबी डेटा दिया जाता था। इस प्लान की वैधता में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ये प्लान जियो की आधिकारिक वेबसाइट और मायजियो ऐप पर उपलब्ध हैं। बता दें कि सभी प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल और जियो ऐप्स के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं।
Created On :   10 Jan 2018 11:39 AM IST