- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- 5-इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ ...
5-इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ karbonn की वेबसाइट पर लिस्ट हुआ Yuva 2

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय फोन निर्माता कंपनी karbonn (कार्बन) ने हाल ही में सेल्फी लवर्स के लिए ‘K9 Smart Selfie’ स्मार्टफोन को 4,890 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी के आधिकारिक साइट पर कार्बन के एक नए स्मार्टफोन को लिस्ट किया गया है। साइट पर लिस्ट किया गया फोन कार्बन Yuva 2 है। वहीं, इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, यह स्मार्टफोन की कीमत 5,000 रुपए से 7,000 रुपए के बीच हो सकती है। कार्बन Yuva 2 स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और शेम्पेन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
कार्बन Yuva 2 में 5-इंच का (1280x 720 पिक्सल) एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन 1.25GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर पर आधारित है। कार्बन Yuva 2 में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जिसके साथ नाइट मोड, सेल्फ टाइमर, इेमज फिल्टर, Panorama Shot, Face Beauty, HDR जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 3.2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 2,250एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, कार्बन Yuva 2 स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर आधारित है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो USB दिए गए हैं।
जबकि, कार्बन K9 Smart Selfie स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5-इंच FWQVGA 2.5D सुपर टफ डिसप्ले दिया गया है। इसके साथ ही K9 Smart Selfie 1.1गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 1जीबी रैम दी गई है। वहीं, 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Created On :   25 Nov 2017 11:30 AM IST