Lenovo K5 और K5 Play स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए सारे स्पेसिफिकेशन

Lenovo K5, K5 Play With 18:9 Display, 3000mAh Battery Launched: Price.
Lenovo K5 और K5 Play स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए सारे स्पेसिफिकेशन
Lenovo K5 और K5 Play स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए सारे स्पेसिफिकेशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लेनोवो ने Lenovo K5 और Lenovo K5 Play स्मार्टफोन को Lenovo S5 के साथ लॉन्च कर दिया है। दोनों ही स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर चीन में लॉन्च हुए हैं। इनमें डुअल रियर कैमरा और फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। ध्यान रहे, लेनोवो के इन फोन का रजिस्ट्रेशन मंगलवार को ही शुरू हो गया है। लेनोवो के5 ब्लू, ग्रे और स्टार ब्लैक रंग वेरिएंट में आ रहा है। वहीं, लेनोवो के5 प्ले जेज़ ब्लू, मॉडर्न गोल्ड और पंक ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा।

 

Image result for Lenovo K5 play

Lenovo K5, K5 Play कीमत

लेनोवो के5 की कीमत सीएनवाई 899, तकरीबन 9,300 रुपये है। फोन 10 अप्रैल से बिक्री के लिए उतारा जाएगा। साथ ही के5 प्ले सीएनवाई 699, तकरीबन 7,200 रुपये में उपलब्ध हो जाएगा। इसकी बिक्री 17 अप्रैल से शुरू होगी।
 

Lenovo K5 स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम वाला के5 5.7 इंच के एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले से लैस है। 13 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ इसमें एलईडी फ्लैश मौज़ूद है। अपर्चर एफ/2.0 है। जुगलबंदी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है, जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो एफ/2.0 अपर्चर से लैस होकर आया है। फोन 32 जीबी स्टोरेज वाला है, जिसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देती है 3000 एमएएच की बैटरी।
 

Lenovo K5 Play स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम वाले लेनोवो के5 प्ले में 5.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित ज़ेडयूआई  3.7 पर चलता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है, जिसका साथ देता है एड्रेनो 505 जीपीयू। फोन 2 जीबी व 3 जीबी रैम विकल्प के साथ आया है।

लेनोवो के5 प्ले के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही मौज़ूद है 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद है 2 मेगापिक्सल का कैमरा। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन 16 जीबी व 32 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ आया है। 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जाना संभव है। फोन में 3000 एमएच की बैटरी दी गई है।कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में है 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के रियर पैनल में दिया गया है। फोन का कुल वज़न 155 ग्राम है।

Created On :   21 March 2018 11:19 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story