LG G7 ThinQ, G7+ ThinQ हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

LG G7 ThinQ, G7+ ThinQ Launched With AI Camera and Face Recognition
LG G7 ThinQ, G7+ ThinQ हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
LG G7 ThinQ, G7+ ThinQ हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। LG के दो हैंडसेट LG G7 ThinQ और  LG G7+ ThinQ लॉन्च हुए हैं।  LG ने इन हैंडसेट से न्यू यॉर्क में हुए लॉन्च इवेंट में पर्दा उठाया। इन स्मार्टफोन के प्रमुख फीचर हैं क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0, वायरलेस चार्ज सपोर्ट और फेस रिकग्निशन। ऑडियो के लिए  LG G7 ThinQ सीरीज में बूमबॉक्स स्पीकर और हाई-फाई क्वाड डीएसी का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही ये हैंडसेट एआई कैमरा फीचर से लैस होकर आए हैं। ज्यादातर एलजी के लॉन्च की तरह इन नए हैंडसेट की कीमत उपलब्धता के निकट बताई जाएगी।

 

 LG G7 ThinQ, G7+ ThinQ हुए लॉन्च, फेस रिकग्निशन के साथ मिलेंगे ये ख़ास फीचर

 

LG G7 ThinQ उपलब्धता

LG G7 ThinQ ने फिलहाल दक्षिण कोरिया में दस्तक दी है। बाद में यह अन्य बाजारों की तरफ रुख करेगा। LG G7 ThinQ की बिक्री ग्रे, ब्लैक, ब्लू और रोज रंग वेरिएंट में होगी।
 

LG G7 ThinQ, G7+ ThinQ स्पेसिफिकेशन

रैम और स्टोरेज वेरिएंट को छोड़ दें तो दोनों फोन समान हैं। डुअल सिम वाला LG G7 ThinQ एंड्रॉयड ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। इसमें 6.1 इंच का क्वाड एचडी प्लस फुल व्यू सुपर ब्राइट डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है। फोन में काम करता है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, जिसका साथ देते हैं 4 जीबी LPDDR4X रैम। वहीं, LG G7+ ThinQ में हैं 6 जीबी रैम।

 

अब आते हैं कैमरे पर। LG G7 ThinQ में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। ये दोनों 16+16 मेगापिक्सल के हैं। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन में 64 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। वहीं, LG G7+ ThinQ में आपको मिलेगा 128 जीबी का स्टोरेज। दोनों वेरिएंट में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाना संभव है। फोन को पावर देती है 3000 एमएएच की बैटरी।

 

LG G7 ThinQ, के लिए इमेज परिणाम


कनेक्टिविटी के लिहाज से इनमें हैं वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी-टाइप सी, एफएम रेडियो और जीपीएस। LG G7 ThinQ में हेडफोन जैक नहीं दिया गया है। बाकी सारे पर्याप्त सेंसर फोन में मौजूद हैं। LG G7 ThinQ का कुल वज़न 162 ग्राम है।
 

LG G7 ThinQ फीचर

हैंडसेट में अतिरिक्त फिजिकल बटन हैं। इनमें शामिल है गूगल असिस्टेंट, गूगल लेंस के लिए डेडिकेटिड बटन। फोन में सुपर फार फील्ड वॉयस रिकग्निशन है। यह 5 मीटर दूर से भी आवाज पहचानने में सक्षम है। LG G7 ThinQ पहला स्मार्टफोन है, जो डीटीएस:एक्स समेत वर्चुअल 3डी साउंड देने में सक्षम है।

 

Created On :   3 May 2018 12:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story