- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- LG का X4 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें...
LG का X4 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने रविवार को दक्षिण कोरियाई मार्केट में एलजी एक्स4 स्मार्टफोन लॉन्च करने का ऐलान किया। बता दें कि इस साल की शुरुआत में ही एलजी एक्स सीरीज के हैंडसेट एलजी एक्स4+ को लॉन्च किया गया था। अब एलजी एक्स4 आया है। लेटेस्ट एलजी स्मार्टफोन भी कंपनी के डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म एलजी पे, फिंगरप्रिंट सेंसर और 5.3 इंच के एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है। LG X4 की कीमत 297,000 कोरियाई वॉन (करीब 17,800 रुपये) रखी गई है। फोन को ब्लैक और गोल्ड रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल, इस हैंडसेट को भारत में लॉन्च किए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
फोन फिंगर टच फीचर के साथ आता है जिसकी मदद से यूजर पिछले हिस्से पर मौजूद फिंगरप्रिंट सेंसर को छूकर स्क्रीनशॉट या सेल्फी ले पाएंगे। इसके अलावा "एलजी पे" के जरिए भुगतान में भी फिंगरप्रिंट सेंसर अहम भूमिका निभा सकता है।
ये भी पढ़ें : Vivo V9 स्मार्टफोन इंडोनेशिया में बिलबोर्ड्स पर नजर आया
LG X4 के स्पेसिफिकेशन
एलजी एक्स4 स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलेगा। इसमें 5.3 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और जरूरत पड़ने पर 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। बैटरी 3000 एमएएच की है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। एलजी एक्स4 का डाइमेंशन 48.6x75.1x8.6 मिलीमीटर है और वज़न 164 ग्राम।
ये भी पढ़ें : Meizu M6S को मिला TENAA सर्टिफिकेशन, फोन में होगी 6GB रैम
Created On :   5 March 2018 12:26 PM IST