Mi Power Bank हुए सस्ते, जानें नई कीमत

Mi Power Bank 2i, Mi Power Bank Pro Receive Price Cuts in India
Mi Power Bank हुए सस्ते, जानें नई कीमत
Mi Power Bank हुए सस्ते, जानें नई कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शाओमी ने बीते साल नवंबर में Mi Power Bank 2i को लॉन्च किया था। 10 हजार एमएएच और 20 हजार एमएएच क्षमता वाले इन पावर बैंक्स को अच्छा रिस्पांस मिला। अप्रैल में टैक्स में किए गए बदलाव के बाद दोनों पावर बैंक की कीमतों में 100 रुपये का इजाफा हुआ था। अब जब GST की दरों में कटौती हुई है तो कंपनी ने अपने पावर बैंक्स की कीमत में भी बदलाव करने की तैयारी कर ली है। इसके साथ ही 2 साल पहले लॉन्च हुए Mi Power Bank Pro की कीमत में 200 रुपये की कटौती की है।

 

 

10 हजार एमएएच Mi Power Bank Pro को 1,499 रुपये में बेचा जाता था। अब इसे 1,299 रुपये में बेचा जाएगा। 10 हजार एमएएच Mi Power Bank 2i को अब 799 रुपये में बेचा जाएगा, यानी कटौती 100 रुपये की होगी। वहीं, 20 हजार एमएएच वाले Mi Power Bank 2i की कीमत भी 100 रुपये कम हो गई है। इसे अब 1,499 रुपये में बेचा जाएगा। ये सारे पावर बैंक नई कीमत में Mi.com और Amazon India पर बेचे जा रहे हैं।


जैसा कि हमने आपको बताया, Mi पावर बैंक की कीमतों में कटौती जीएसटी दरों में बदलाव के बाद की गई है। केंद्र सरकार ने हाल ही में फैसला किया था कि अब लिथियम इयॉन बैटरी से पावर बैंक पर 28 प्रतिशत की जगह 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगी। जीएसटी दरों में बदलाव शुक्रवार से लागू हुए हैं और Xiaomi ने कीमत में कटौती करने का ऐलान तुरंत कर दिया।


10 हजार एमएएच Mi Power Bank Pro को अक्टूबर 2016 में लॉन्च किया गया था। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग है। इसके बारे में दावा है कि यह पावरबैंक 3000 एमएएच बैटरी वाले एंड्रॉयड फोन को ढाई बार चार्ज कर सकता है।

Created On :   29 July 2018 11:18 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story