Xiaomi जल्द लॉन्च करेगी सस्ता टीवी, लॉन्च से पहले कीमत और स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक

Mi TV 4C Price in India to Be Rs. 27,999 for 43-Inch Model, Mi.com Listing Says
Xiaomi जल्द लॉन्च करेगी सस्ता टीवी, लॉन्च से पहले कीमत और स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक
Xiaomi जल्द लॉन्च करेगी सस्ता टीवी, लॉन्च से पहले कीमत और स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जैसा कि हमने आपको कुछ दिन पहले बताया था कि शाओमी इंडिया में और स्मार्ट टीवी लॉन्च करेगी। अब इस जानकारी को एक बार फिर मजबूती मिली है कि कंपनी भारतीय बाजार में सस्ते स्मार्ट टीवी लेकर आ रही है। संभवत: शाओमी 7 मार्च को भारतीय बाजार के लिए नए स्मार्ट टीवी से पर्दा उठाएगी। लॉन्च से पहले 43 इंच का मी टीवी4सी कंपनी की भारतीय साइट पर देखा गया है। इसकी कीमत 27,999 रुपये देखी गई है। इसी के साथ ही कंपनी के 32 इंच मी टीवी4ए सीरीज के भी लॉन्च होने की संभावना है। इसके अलावा बता दें कि शाओमी ने चीनी बाजार में पिछले शनिवार 40 इंच वाला मी टीवी4ए लॉन्च किया है।

 

xiaomi

 

43 इंच का शाओमी मी टीवी4सी, कंपनी की भारतीय साइट पर देखा गया है। खबर लिखे जाने तक यह उत्पाद साइट पर लाइव दिख रहा था। यह स्मार्ट टीवी चीन में पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुआ था। मी टीवी4सी की कीमत सीएनवाई 2,849 (लगभग 19,000 रुपये) थी, जो भारतीय साइट पर 27,999 रुपये देखी गई है। हालांकि, 15 फीसदी की छूट का जिक्र भी यहां दिख रहा है, लेकिन अभी तय नहीं है कि इसे कंपनी किस तरह लागू करेगी। साइट पर दिख रहा टीवी "आउट ऑफ स्टॉक" भी है। वहीं, 55 इंच वाले मी टीवी4सी की कीमत सीएनवाई 2,649 यानी तकरीबन 26,000 रुपये है।

 

शाओमी का सस्ता स्मार्ट टीवी आ रहा है भारत, लॉन्च से पहले कीमत और स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक


मी टीवी4सी के 43 इंच वाले वैरिएंट में फुल-एचडी डिस्प्ले है। इसमें 1 जीबी रैम हैं। 8 जीबी का स्टोरेज है। स्मार्ट टीवी क्वाड-कोर ऐमलॉजिक टी962 (64 बिट वाले) प्रोसेसर से लैस है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, डोल्बी और डीटीएस ऑडियो दिए गए हैं। मी टीवी4सी  में ब्लू-लाइट रिड्यूसिंग मोड भी है, जिससे आंखों पर नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा। प्रोसेसर के दम पर मी टीवी4सी एचडीआर 10 और एचएलजी को सपोर्ट करता है। अब आते हैं कंपनी के उस सस्ते स्मार्ट टीवी पर, जो भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है। 32 इंच वाला स्मार्ट टीवी मी टीवी4ए चीनी बाजार में 1,099 रुपये यानी लगभग 11,300 रुपये है। बुधवार को यह स्मार्ट टीवी भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है।

अब आते हैं शाओमी के पिछले शनिवार को लॉन्च हुए मी टीवी4ए के 40 इंच वाले वैरिएंट पर। इसकी कीमत सीएनवाई 1,699 यानी लगभग 17,400 रुपये है। इसमें 40 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। स्मार्ट टीवी 64 बिट वाले ऐमलॉजिक एल962-एच8एक्स प्रोसेसर से लैस है। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.5 गीगाहर्ट्ज है। इसमें 1 जीबी रैम दिए गए हैं। 8 जीबी का स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, 2 एचडीएमआई पोर्ट, 1 कंपोनेंट पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट व 1 एथरनेट पोर्ट भी है। साथ ही इसमें पीडआईएफ, डोल्बी ऑडियो, डीटीएसएचडी ऑडियो डुअल रिकॉर्डिंग जैसे फीचर भी हैं। एआई आधारित पैचवॉल यूआई भी इसमें दिया गया है।

Created On :   5 March 2018 12:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story