Xiaomi का Mi TV 4S स्मार्ट टीवी लॉन्च, जानें इसकी खूबियां

Mi TV 4S With 55-inch 4K HDR Display, AI Voice Remote Launched
Xiaomi का Mi TV 4S स्मार्ट टीवी लॉन्च, जानें इसकी खूबियां
Xiaomi का Mi TV 4S स्मार्ट टीवी लॉन्च, जानें इसकी खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi के अगले स्मार्ट टीवी का नाम है Xiaomi Mi TV 4S, जो चीनी बाजार में लॉन्च हो गया है। 55 इंच वाला मी टीवी 4एस 4के टीवी एचडीआर डिस्प्ले से लैस होकर आया है। साथ ही इसमें है पैचवॉल, डोल्बी ऑडियो जैसे फीचर भी। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने 40 इंच वाला मी टीवी 4ए इसी बाज़ार में उतारा था। अब नया टीवी अतिरिक्त फीचर के साथ बड़ी स्क्रीन लेकर आया है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मी टीवी 4एस में 55 इंच का 4के डिस्प्ले है। इसमें डायरेक्ट टाइप बैकलाइट, 178 डिग्री व्यूइंग एंगल, 60 हार्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट और 8 एमएस का डायनेमिक रिस्पॉन्स। स्मार्ट टीवी 64 बिट वाले क्वाड कोर ऐमलॉजिक कॉरटेक्स-ए53 प्रोसेसर से लैस है। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.5 गीगाहर्ट्ज़ है। स्मार्ट टीवी में 2 जीबी रैम दिए गए हैं।

 

Image result for Mi TV 4S



इसमें 750 मेगाहर्ट्ज माली 450 जीपीयू भी है और 8 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से नए टीवी में वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी सपोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट, एवी पोर्ट, एनालॉग सिग्नल डीटीएमबी और इथरनेट की सुविधा है। इसमें 8 वॉट के दो स्पीकर हैं, जो डोल्बी और डीटीएस से लैस हैं। अन्य फीचर में शामिल है वॉयस कंट्रोल सपोर्ट, जिसकी मदद से यूज़र रिमोट के माध्यम से कमांड दे सकते हैं। जैसे - "ठीक 20 मिनट बाद टीवी बंद कर दो।" इसके अलावा इसमें 8 वॉट के स्टीरियो स्पीकर हैं। टीवी का कुल वज़न 13.4 किलो है।

 

Image result for Mi TV 4S


साथ ही आपको बता दें कि 55 इंच वाले मी टीवी 4एस की चीनी बाजार में कीमत 2,999 चीनी युआन (तकरीबन 31,100 रुपये) है। प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और स्मार्ट टीवी 3 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी। यह स्पष्ट नहीं है कि शाओमी इस टीवी को भारत समेत अन्य बाजारों में उतारेगी या नहीं। फिलहाल भारतीय ग्राहकों के पास मी टीवी 4 और मी टीवी 4ए खरीदने का विकल्प है।

Created On :   30 March 2018 11:32 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story