5000 mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Micromax का Bharat 5 Pro

Micromax Bharat 5 Pro With 5000mAh Battery Launched in India.
5000 mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Micromax का Bharat 5 Pro
5000 mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Micromax का Bharat 5 Pro

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Micromax ने 5000 mAh बैटरी क्षमता वाला स्मार्टफोन भारत 5 प्रो लॉन्च किया है। माना जा रहा है कि कंपनी ने यह फोन खास तौर से शाओमी रेडमी 5 को टक्कर देने के लिए उसी दिन लॉन्च किया है। दोनों फोन समान कीमत रेंज वाले हैं। कीमत के मामले में खास तौर से यह रेडमी 5 के बेस मॉडल से मेल खाता है। भारत प्रो की खासियत इसमें दी गई 5000 एमएएच की बैटरी है, जो रिवर्स चार्जिंग फीचर से लैस है। इससे यूजर स्मार्टफोन को पावरबैंक की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे। बाकी फीचर की बात करें तो भारत 5 प्रो में फेस अनलॉक और फ्रंट कैमरा के लिए एलईडी फ्लैश भी दिया गया है।

 

 Image result for Micromax Bharat 5 Pro

 

Micromax Bharat 5 Pro की कीमत

हैंडसेट की कीमत 7,999 रुपये है। बता दें, बुधवार को लॉन्च हुआ रेडमी 5 भी 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ है। कीमत के लिहाज से मुकाबला रेडमी 5 के 2जीबी रैम वैरिएंट और भारत 5 प्रो के 3जीबी रैम से लैस हैंडसेट के बीच है।

 

 Image result for Micromax Bharat 5 Pro

 

Micromax Bharat 5 Pro स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम वाला यह हैंडसेट एंड्रॉयड नूगा पर चलता है। इसमें 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले है। फोन में क्वाड-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.3 गीगाहर्ट्ज है। जुगलबंदी के लिए मौजूद हैं 3 जीबी डीडीआर3 रैम। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। एलईडी फ्लैश भी इसमें दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इसमें मौजूद है, जो एलईडी फ्लैश की जुगलबंदी के साथ आया है।

माइक्रोमैक्स भारत 5 प्रो में 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाने की भी सुविधा है। कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी और आम कनेक्टिविटी विकल्प से लैस है। जैसा कि हमने पहले बताया, फोन को पावर देती है 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी, जिसके 2 दिन तक आराम से चलने का दावा किया गया है। साथ ही यह 3 हफ्तों का स्टैंडबाय देने में सक्षम बताई जा रही है।

लॉन्च कार्यक्रम में माइक्रोमैक्स इनफॉर्मैटिक्स के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर शुभोदीप पाल ने बताया, हमने अपने ग्राहकों को बड़ी बैटरी लाइफ वाले फोन मुहैया करवाए हैं। हम पहली कंपनी थे, जिसने यूजर को 30 दिन के बैटरी बैक-अप वाला फोन दिया। हमारी नई भारत रेंज निश्चित तौर पर ग्राहकों को कम कीमत में बेहतर फीचर मुहैया करवाएगी।""

Created On :   15 March 2018 10:45 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story