Micromax का Bharat 5 लॉन्च, जानें कीमत के साथ खासियत

Micromax Bharat 5 With 5000mAh Battery Launched: Price, Specifications
Micromax का Bharat 5 लॉन्च, जानें कीमत के साथ खासियत
Micromax का Bharat 5 लॉन्च, जानें कीमत के साथ खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स ने अपनी भारत सीरीज का नया स्मार्टफोन भारत 5 शुक्रवार को गुरुग्राम में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च कर दिया। Micromax Bharat 5 स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है फोन में दी गई 5000 एमएएच की बैटरी। नया माइक्रोमैक्स भारत 5 एंड्रॉयड नूगा पर चलेगा। लॉन्च इवेंट में कंपनी ने जानकारी दी कि कंपनी अगले दो महीनों में भारत 5 प्लस और भारत 5 प्रो स्मार्टफोन भी पेश करेगी। ये दोनों स्मार्टफोन, भारत 5 के अपग्रेड वेरिएंट होंगे। इसके साथ ही कंपनी ने उम्मीद जताई कि मार्च 2018 तक कंपनी 60 लाख भारत सीरीज स्मार्टफोन बेच लेगी। माइक्रोमैक्स का नया भारत 5 स्मार्टफोन, गुरुवार को लॉन्च हुए शाओमी रेडमी 5ए को चुनौती देगी।

Micromax Bharat 5 के लिए इमेज परिणाम

माइक्रमैक्स भारत 5 की कीमत व लॉन्च ऑफर

माइक्रोमैक्स के नए हैंडसेट की कीमत 5,555 रुपये है। स्मार्टफोन देशभर के रिटेल स्टोर में खरीदने के लिए उपलब्ध है। माइक्रमैक्स और वोडाफोन की साझेदारी के तहत, भारत 5 खरीदने वाले ग्राहकों को 50 जीबी मुफ्त डेटा मिलेगा। कोई भी नया या मौज़ूदा वोडाफोन ग्राहक जो नया माइक्रोमैक्स भारत 5 और 1 जीबी डेटा पैक खरीदता है उसे कुल पांच महीनों के लिए हर महीने 10 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा।

Micromax Bharat 5 के लिए इमेज परिणाम

भारत 5 के स्पेसिफिकेशन और फीचर

माइक्रोमैक्स भारत 5 में एक 5.2 इंच फुल एचडी (720x1280 पिक्सल) स्क्रीन है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को 64 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। फ्रंट एलईडी फ्लैश को लेकर कंपनी का कहना है कि इससे रात में बेहतर क्वालिटी वाली सेल्फी लेने में मदद मिलेगी। इसके अलावा भारत 5 में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी है जो एलईडी फ्लैश से लैस है।

अब बात स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत बैटरी की। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह 2 दिन तक चलेगी। बैटरी के 3 हफ्ते/21 दिन तक के स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और रेडियो एफएम जैसे फीचर दिए गए हैं।

Created On :   2 Dec 2017 11:25 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story